पोलैंड में मिसाइल गिराने के आरोप पर रूस ने झाड़ा पल्ला, कहा- इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं

नई दिल्ली। नाटो देश पोलैंड ने दावा किया है कि रूस ने उस पर मिसाइल दागी है। जिसमें दो पोलिश नागरिकों की मौत हो गई है। पोलैंड के इस दावे ने पूरे दुनिया को सकते में डाल दिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नाटो से रूस पर कार्रवाई की मांग की है। इसी बीच […]

Advertisement
पोलैंड में मिसाइल गिराने के आरोप पर रूस ने झाड़ा पल्ला, कहा- इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं

Aanchal Pandey

  • November 16, 2022 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। नाटो देश पोलैंड ने दावा किया है कि रूस ने उस पर मिसाइल दागी है। जिसमें दो पोलिश नागरिकों की मौत हो गई है। पोलैंड के इस दावे ने पूरे दुनिया को सकते में डाल दिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नाटो से रूस पर कार्रवाई की मांग की है। इसी बीच जी-20 समिट में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया में मौजूद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पोलैंड पर रूस का हमला संभव नहीं है। प्राथमिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोई हमला नहीं हुआ है। हमे अभी आगे की जांच का इंतजार है। वहीं, इस हमले पर अब रूस की भी प्रतिक्रिया आ गई है.

क्या बोला रूस

पोलैंड में गिरी मिसाइल को लेकर पूरी दुनिया में यही सवाल खड़ा हो रहा है कि यह मिसाइल आखिर दागी किसने है? इस बीच रूस ने ये साफ कर दिया है कि पोलैंड में मिसाइल गिरने से लेकर उसका कोई लेना-देना नहीं है. यह जानकारी क्रेमलिन की ओर से दी गई है. वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि पोलैंड में गिरी मिसाइल के रूस द्वारा दागे जाने की संभावना बहुत कम ही यही, लेकिन वह पोलैंड की जांच में पूरा सहयोग करेंगे. इससे पहले कहा जा रहा था कि रूस ने मिसाइल दागी है.

बाइडेन ने क्या कहा?

पोलैंड पर कथित हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि बहुत सारी जानकारी है जो इस दावे का विरोध करती हैं। हम इसकी जांच करेंगे। इसकी संभावना नहीं है कि इसे (मिसाइल को) रूस की तरफ से दागा गया होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूक्रेन पर मिसाइल से हमले हो रहे हैं। हम यूक्रेन का समर्थन करते हैं जैसा पहले करते आ रहे हैं। हम उन्हें अपनी रक्षा करने की क्षमता देने के लिए जो कुछ भी करना होगा करेंगे।

 

‘पोलैंड पर रूसी मिसाइल हमला संभव नहीं, पहले जांच होगी’- अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन

मामूली बात पर गायक और डांसर को बीच सड़क पर मारी गोली, आरोपी घटना स्थल से फरार

Tags

Advertisement