नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के लिए सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। एक खतरनाक खिलाड़ी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम के नए कप्तान की घोषणा चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने की है। 4 बार विनर बन चुकी […]
नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के लिए सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। एक खतरनाक खिलाड़ी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम के नए कप्तान की घोषणा चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने की है।
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के सबसे सफल टीमों में से एक हैं। जिसके फॉलोअर्स दुनियाभर में फैले हुए हैं। इस फ्रेंचाईजी ने अब तक कुल चार आईपीएल खिताब जीता है। साल 2021 में सीएसके चौथी बार विनर बनी थी। वहीं पिछला सीजन इस टीम के लिए अच्छा नहीं रहा और टूर्नामेंट में चार जीत और 10 हार के साथ ये नौवें स्थान पर रही। इस आईपीएल सीजन के लिए ये टीम पूरी तरह तैयार है और अपने कप्तान की घोषणा कर दी है।
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने ऐलान कर दिया है कि आईपीएल 2023 में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ही संभालेंगे। उनको ये विश्वास है कि धोनी की नेतृत्व में टीम काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
गौरतलब है कि सभी टीमें अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की खास लिस्ट पहले ही बीसीसीआई को सौंप चुकी हैं। एक दिन बाद विश्वनाथ बड़ी घोषणा की है उन्होंने कहा कि, ‘ सभी जानते हैं टीम का नेतृत्व महेंद्र सिंह धोनी करने जा रहे हैं। इस आईपीएल सीजन वो अपनी टीम के लिए शानदार योगदान देंगे। ‘
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, महेश ठीकशाना, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हैंगरगेकर, मथीशा पथिराना और सुभ्रांशु सेनापति।
IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखिए पूरी लिस्ट