Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पोलैंड अटैक: राष्ट्रपति बाइडेन ने जी-7 और नाटो देशों की आपात बैठक बुलाई, हमले पर मंथन जारी

पोलैंड अटैक: राष्ट्रपति बाइडेन ने जी-7 और नाटो देशों की आपात बैठक बुलाई, हमले पर मंथन जारी

पोलैंड मिसाइल अटैक: नई दिल्ली। नाटो देश पोलैंड पर रूसी मिसाइल गिरने से पूरी दुनिया हैरान है। कई महीनो से जारी रूस-यूक्रेन जंग के बीच हुए इस कथित हमले से पश्चिमी देश भड़क गए हैं। जी-20 समिट में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया गए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बाली में जी-7 और नाटों देशों […]

Advertisement
पोलैंड अटैक: राष्ट्रपति बाइडेन ने जी-7 और नाटो देशों की आपात बैठक बुलाई, हमले पर मंथन जारी
  • November 16, 2022 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पोलैंड मिसाइल अटैक:

नई दिल्ली। नाटो देश पोलैंड पर रूसी मिसाइल गिरने से पूरी दुनिया हैरान है। कई महीनो से जारी रूस-यूक्रेन जंग के बीच हुए इस कथित हमले से पश्चिमी देश भड़क गए हैं। जी-20 समिट में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया गए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बाली में जी-7 और नाटों देशों की आपात बैठक बुलाई है। जिसमें पोलैंड पर हुए हमले को लेकर मंथन हो रहा है।

जी-7 और नाटो की बैठक जारी

इस हमले को लेकर बाली में जी-7 और नाटो देशों की बैठक जारी है। इस मीटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक,फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो समेत कई नेता मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि बैठक खत्म होने के बाद नाटो देशों की ओर से इस मामले पर बड़ा बयान आ सकता हैं।

मिसाइल हमले दो लोगों की मौत

बता दें कि पोलैंड में रूसी मिसाइल गिरने से दो लोगों की मौत हुई है। पोलिश विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लुकाज जसीना ने बताया है कि रुस निर्मित एक मिसाइल मंगलवार दोपहर को पोलैंड के प्रजेवोडो गांव में गिरी है। जिससे दो नागरिकों की मौत हो गई। जसीना ने कहा कि पोलिश सरकार के शीर्ष नेता इस संकट की स्थिति को लेकर आपातकालीन बैठक कर रहे हैं। इसके साथ ही पोलैंड में स्थित रूसी राजदूत को घटना पर तत्काल विस्तृत स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया गया है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने किया इंकार

पोलैंड में हुए हमले को लेकर रूसी रक्षा मंत्रालय का बयान सामने आया है। रूस ने हमले की खबरों का खंडन किया है और इसे जानबूझकर उकसाने वाला बताया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पश्चिमी देशों द्वारा उसके खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है। वहीं, क्रेमलिन के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement