Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बागेश्वर धाम महाराज की कथा में भगदड़, भीड़ के कुचलने से महिला की मौत

बागेश्वर धाम महाराज की कथा में भगदड़, भीड़ के कुचलने से महिला की मौत

इंदौर. मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मशहूर दंदरौआ मंदिर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है. इस दौरान हुई भगदड़ में कुचलने के कारण 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. मुरैना की रहने वाली महिला कृष्णा बंसल अपने परिवार के साथ मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी. दरअसल, मंगलवार को दंदरौआ धाम […]

Advertisement
बागेश्वर धाम महाराज की कथा में भगदड़, भीड़ के कुचलने से महिला की मौत
  • November 15, 2022 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इंदौर. मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मशहूर दंदरौआ मंदिर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है. इस दौरान हुई भगदड़ में कुचलने के कारण 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. मुरैना की रहने वाली महिला कृष्णा बंसल अपने परिवार के साथ मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी.

दरअसल, मंगलवार को दंदरौआ धाम हनुमान मंदिर पर भारी भीड़ पहुंचती है. इसके अलावा इस समय यहां पर बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा भी चल रही है. इस वजह से हजारों की तादाद में लोग यहां कथा सुनने आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब मंदिर में महिला भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंची थी, यहाँ वो अपने परिवार के साथ आई थी.

मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे, इस दौरान 55 वर्षीय महिला कृष्णा बंसल भी भीड़ में मौजूद थीं और मंदिर के अंदर जाने का इंतजार कर रही थीं, इसी बीच भीड़ का धक्का लगने के चलते वह नीचे गिर गईं. वहीं, दूसरी ओर देखते ही देखते उसे कुचलते हुए भीड़ आगे बढ़ने लगी.
कृष्णा को कुचलता देख परिजनों नें उन्हें बाहर खींचने की कोशिश की लेकिन सभी असफल रहे. फिर किसी तरह लोगों को अलग कर बुरी तरह से जख्मी हुई कृष्णा को बाहर निकाला गया, बेहोशी की हालत में उन्हें तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद कृष्णा को मृत घोषित कर दिया, बता दें इस समय दंदरौआ हनुमान मंदिर पर सियपिय मिलन समारोह चल रहा है और मंगलवार यानि आज से ही दंदरौआ हनुमान मंदिर पर बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री की कथा भी शुरू हुई है. जिसकी वजह से हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं.’

 

Mainpuri उपचुनाव में BJP का शाक्य दांव! शिवपाल के करीबी को बनाया उम्मीदवार

दिल्ली हाईकोर्ट से उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, ठाकरे की याचिका खारिज, फिलहाल “चुनाव चिन्ह” पर बरकरार रहेगी रोक

Advertisement