तारक मेहता के सुंदर लाल ने बनाया प्रधानमंत्री का शानदार स्टेच्यू फिर ली सेल्फी

मुंबई: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का फेमस काॅमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। इस शो को 15 साल हो चुके हैं, बावजूद इसके आज भी दर्शकों के बीच इसका बज बना हुआ है। टीआरपी लिस्ट में भी असित मोदी का ये काॅमेडी शो हमेशा ही टाॅप […]

Advertisement
तारक मेहता के सुंदर लाल ने बनाया प्रधानमंत्री का शानदार स्टेच्यू फिर ली सेल्फी

Ayushi Dhyani

  • November 15, 2022 8:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का फेमस काॅमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। इस शो को 15 साल हो चुके हैं, बावजूद इसके आज भी दर्शकों के बीच इसका बज बना हुआ है। टीआरपी लिस्ट में भी असित मोदी का ये काॅमेडी शो हमेशा ही टाॅप लिस्ट में अपनी जगह बना लेता है। इस शो को हर उम्र के लोग देखना बेहद पसंद करते हैं।

दर्शकों के बीच इस शो की कहानी ही नहीं बल्कि इसके कलाकारों को भी खूब पसंद किया जाता है। शो का हर किरदार दर्शकों को बेहद पसंद हैं। वहीं शो में सुंदर का रोल निभाने वाले एक्टर मयूर वकानी ने गुजरात चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेहद शानदार स्टेच्यू बनाया है। मयूर ने इस स्टेच्यू की फोटोज सोशल मीडिया पर साझा की है। उनका ये टैलेंट देख फैंस मयूर की खूब सरहाना कर रहे हैं।

शेयर की फोटोज

इन फोटोज को शेयर करते हुए मयूर वकानी ने लिखा, ‘PM के साथ सेल्फी। अब स्टेच्यू को फाइनल टच दिया जा रहा है। इस शानदार स्टेच्यू को मयूर वकानी और उनकी टीम ने साथ में मिलकर बनाया है।’ इन फोटोज में आप देख सकते हैं कि मयूर अपनी टीम के साथ PM मोदी के स्टेच्यू पर काम कर रहे हैं

पीएम का स्टेच्यू लुक

इस स्टेच्यू में PM अपना सिग्नेचर कुर्ता और जैकेट में नजर आ रहे हैं। स्टेच्यू को देख कर साफ़ पता चल रहा है कि ये काफी हद तक उनसे मिलता जुलता है। अब इसे देख फैंस कमेंट कर उनकी तारीफ़ कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, ‘शानदार काम। ये आपका छिपा हुआ हुनर है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘बेहद सुंदर । आप बेहद क्रिएटिव हैं।’

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement