पटना : पटना की ग्रेजुएटेड चायवाले ने आज अपने दम पर पूरे देश में नाम कमाया है. बीते दिनों पटना नगर निगम ने ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ के तहत ग्रेजुएटेड चायवाली के चाय के ठेले को हटा दिया था. इसके बाद चाय की दुकान लगाने वाली प्रियंका गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर […]
पटना : पटना की ग्रेजुएटेड चायवाले ने आज अपने दम पर पूरे देश में नाम कमाया है. बीते दिनों पटना नगर निगम ने ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ के तहत ग्रेजुएटेड चायवाली के चाय के ठेले को हटा दिया था. इसके बाद चाय की दुकान लगाने वाली प्रियंका गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह रोते हुए सरकार को कोस रही थीं. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था.
ठेला हटाए जाने के बाद प्रियंका ने एक वीडियो में बिहार सरकार पर जमकर भड़ास निकाली थी. वीडियो में वह दुकान हटाए जाने को लेकर फूट-फूटकर रोती दिखाई दे रही थीं. इतना ही नहीं उन्होंने सरकार को काफी भला-बुरा भी कहा था. वीडियो में प्रियंका कहती हैं, ”मैं अपनी हद भूल गई थी. मुझे लगा था कि मैं बिहार में कुछ अलग कर सकती हूं, लेकिन यह बिहार है जहां लड़कियों की औकात किचन तक सीमित रहती है. यहां पर लड़कियों को आगे बढ़ने का कोई हक़ नहीं है. पटना में बहुत से ठेले गैर कानूनी तरीके से लगाए होते हैं लेकिन सिस्टम वहां एक्टिव नहीं होता. लेकिन जब किसी लड़की का अपना बिजनेस होता है तो उसे बार-बार परेशान किया जाता है.”
वीडियो में प्रियंका दावा करती हैं कि उन्होंने कमिश्नर के इजाजत देने के बाद कुछ दिनों के लिए एक स्थान पर अपना ठेला लगाया था. लेकिन बावजूद इसके उनका ठेला हटा दिया गया. प्रियंका ने आगे कहा, ”हम अपनी कंपनी बंद करके घर वापस जा रहे हैं और पटना नगर निगम और बिहार कि सिस्टम का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे मेरी औकात दिखा दी.” वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन फौरन हरकत में आया और उन्होंने प्रियंका को चाय का ठेला लगाने के लिए एक जगह भी दी है. इस बात की जानकारी भी प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने लिखा ‘हमें एक जगह दी गई है और हमें कोई परेशानी नहीं है.’ इसके बाद उन्होने अपना पहले वाला वीडियो भी डिलीट कर दिया.
G-20 Summit: पीएम मोदी आज G-20 सम्मेलन में करेंगे शिरकत, दुनिया को दिखाएंगे भारत का विजन
Population: आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, अब प्रजनन दर में आ रही है कमी