Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘हमारा पैसा दो नहीं तो सत्ता छोड़ो!’, मोदी सरकार पर क्यों भड़कीं CM ममता?

‘हमारा पैसा दो नहीं तो सत्ता छोड़ो!’, मोदी सरकार पर क्यों भड़कीं CM ममता?

कोलकाता : आज बिरसा मुंडा जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक प्रतिमा का अनावरण किया. बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जुबानी हमला किया. जहां उन्होंने संबोधन में ये तक कह दिया कि, ‘क्या विकास फंड लेने के लिए […]

Advertisement
  • November 15, 2022 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता : आज बिरसा मुंडा जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक प्रतिमा का अनावरण किया. बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जुबानी हमला किया. जहां उन्होंने संबोधन में ये तक कह दिया कि, ‘क्या विकास फंड लेने के लिए उन्हें पीएम मोदी के पैरों में गिरकर इसकी भीख मांगनी होगी?’

फंड को लेकर जताई नाराज़गी

दरअसल यहां सीएम मामला MGNREGA फंड जारी ना करने को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार या तो उनका पैसा दे, नहीं तो वह सरकार छोड़ दे. बता दें, सीएम ममता ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण किया था. उन्होंने ये अनावरण बंगाल के झाड़ग्राम जिले में किया था. इस दौरान सीएम ने आदिवासी समुदाय के लोगों को संबोधित किया. इस बीच वह पारंपरिक ढोल बजाती हुई भी दिखीं.

 

ममता बनर्जी का निशाना

कार्यक्रम के दौरान सीएम ममता ने कहा, ‘हमने कहा था कि आदिवासियों की जमीन कोई नहीं छीन सकता और हमने ऐसा होने भी नहीं दिया. कुछ लोग दिल्ली (केंद्र सरकार) को लिखते हैं बंगाल सरकार को विकास के लिए फंड मत दीजिये. अगर ऐसा ही रहा तो मैं कहूंगी कि ड्रम, तीर और कमान से केंद्र सरकार के अत्याचार का विरोध करें. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ममता ने आगे कहा कि मैंने कुछ सालों पहले पीएम मोदी से फंड रिलीज करने के लिए कहा था लेकिन अब क्या मुझे उनके पैर पकड़कर भीख मांगनी पड़ेगी? हमें पैसा दीजिए या फिर आप अपनी सरकार छोड़ दीजिये. अगर आप हमें पैसा नहीं देते तो आपको लोग जीएसटी क्यों देंगे?

आदिवासी गांव में पहुंचीं ममता बनर्जी

इस दौरान सीएम ममता झाड़ग्राम के एक गांव में भी पहुंचीं. आदिवासी गांव में ममता ने लोगों की समस्याएं सुनी और तीन महीने के बच्चे को अपनी गोद में खिलाया. कुछ आदिवासी महिलाओं ने सीएम ममता को शिकायतें भी सुनाई. महिलाओं ने रहने के लिए घर ना मिलने और इलाके में पानी की सुविधा ना होने की शिकायत की है. पीने का पानी लाने के लिए महिलाओं को घर से करीब 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है.

G-20 Summit: पीएम मोदी आज G-20 सम्मेलन में करेंगे शिरकत, दुनिया को दिखाएंगे भारत का विजन

Population: आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, अब प्रजनन दर में आ रही है कमी

Advertisement