नई दिल्ली: ब्रिटेन के 11 साल के लड़के ने IQ टेस्ट में 62 अंक लाकर इतिहास रच दिया है. वह दूसरे बच्चों की तुलना में अल्फाबेट और कई चीजें बहुत जल्दी करता है। ब्रिटेन के ग्यारह साल के युसुफ शाह ने इतिहास रच दिया है. इतनी कम उम्र में युसुफ ने मेन्सा आईक्यू टेस्ट में […]
नई दिल्ली: ब्रिटेन के 11 साल के लड़के ने IQ टेस्ट में 62 अंक लाकर इतिहास रच दिया है. वह दूसरे बच्चों की तुलना में अल्फाबेट और कई चीजें बहुत जल्दी करता है।
ब्रिटेन के ग्यारह साल के युसुफ शाह ने इतिहास रच दिया है. इतनी कम उम्र में युसुफ ने मेन्सा आईक्यू टेस्ट में 162 अंक लाकर दुनिया के सबसे बड़े जीनियस अल्बर्ट आइंस्टीन को भी पीछे छोड़ दिया है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अल्बर्ट आइंस्टीन का आईक्यू 160 के करीब था. रिपोर्ट के अनुसार यूसुफ शाह विग्टन मूर प्राइमरी स्कूल के छात्र हैं।
युसुफ शाह के माता-पिता का कहना है कि हाई-स्कूल की तैयारी के साथ मेन्सा की भी तैयारियां करेंगे. दोनों के सिलेबस लगभग समान है. उनके पिता इरफान शाह ने बताया कि तैयारी करने के लिए ये एक कठिन परीक्षा है. हमने वही किया जो हम पहले से करते आ रहे थे. आईक्यू टेस्ट के लिए खास तैयारी नहीं की. स्कूल में हर किसी को लगता था कि शाह के माता-पिता ने पहले से तय किया था कि वो हाई-स्कूल के दौरान मेन्सा की भी तैयारियां करेंगे. दोनों पढ़ाई में काफी जीनियस है।
यूसुफ शाह को इस टेस्ट में तीन मिनट में 15 प्रश्नों का उत्तर देना था लेकिन उसने गलती से तीन मिनट को 13 मिनट समझ लिया और अपने सवालों के उत्तर देने में समय लिया. इसके बाद भी यूसुफ ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इरफान शाह का बेटा ऑक्सफोर्ड या कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में गणित की पढ़ाई करना चाहता है।
यूसुफ के पिता का कहना है कि उनमें कम उम्र से ही प्रतिभा के लक्षण दिखने लगे थे. उन्होंने बताया कि मैं अब भी उससे कहता हूं कि तुम्हारे डैडी अब भी तुमसे अधिक जीनियस है. पिता ने आगे कहा कि जब वो नर्सरी में था, तब वो दूसरे बच्चों की तुलना में अल्फाबेट बहुत जल्दी करता था. वो गणित में काफी जीनियस है।
दुनिया की दो तिहाई जनसंख्या और 85% ग्लोबल GDP पर कंट्रोल, जानिए क्या है G-20 समूह?
RAVEER-DEEPIKA:एक किस से शुरु हुई दीपिका-रणवीर की लव स्टोरी, डायरेक्टर के रोकने पर भी नहीं रुके