Advertisement

श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण ने बताया – ‘पहले भी जान से मारने की कोशिश कर चुका था आफताब’

नई दिल्ली. श्रद्धा विकास वॉकर मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, दरअसल छह महीने पहले आरोपी आफताब ने अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे. वो उन टुकड़ों को फ्रिज में रखता था और रोज़ जंगल में तीन-चार टुकड़े फेंकने के […]

Advertisement
श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण ने बताया – ‘पहले भी जान से मारने की कोशिश कर चुका था आफताब’
  • November 14, 2022 9:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. श्रद्धा विकास वॉकर मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, दरअसल छह महीने पहले आरोपी आफताब ने अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे. वो उन टुकड़ों को फ्रिज में रखता था और रोज़ जंगल में तीन-चार टुकड़े फेंकने के लिए जाता था. अब जाकर इस केस का खुलासा हुआ है. ऐसे में अब एक ऐसी बात सामने आई है, जिसे अगर श्रद्धा ने मान लिया होता तो शायद आज वो इस दुनिया में होती. ये बात खुद श्रद्धा के पिता ने बताई है. उन्होंने उस दिन के बारे में भी बताया है, जब आफताब के लिए श्रद्धा ने अपना माता-पिता को ठुकरा दिया था. वहीं, श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण ने इस बारे में बहुत सी बातें बताई हैं-

श्रद्धा के दोस्त ने खोले राज़

श्रद्धा ने बॉयफ्रेंड आफताब के व्यवहार के बारे में लक्ष्मण को बहुत कुछ बताया था, लेकिन, बाद में उसने लक्ष्मण के मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया था. कई दिनों तक लक्ष्मण का संपर्क श्रद्धा से नहीं हो सका था तब उसे शक हुआ कि कुछ तो गलत है इसके बाद उसने श्रद्धा के पिता को सारी बात बताई और फिर ये मामला पुलिस तक पहुंचा, तब जाकर श्रद्धा हत्याकांड का खुलासा हुआ.

लक्ष्मण ने बताया कि श्रद्धा और आफताब का बहुत झगड़ा होता था, एक बार श्रद्धा ने उसे व्हाट्सएप पर मैसेज कर इस बारे में बताया भी था. उसने लक्ष्मण से कहा कि उसे यहाँ से बचा ले. श्रद्धा ने लक्ष्मण से कहा था कि अगर वो यहां रात भर रही, तो आफताब उसे मार डालेगा. इसके बाद वो सभी दोस्त मिलकर उनके फ्लैट पर पहुंचे और श्रद्धा को बचाया. फिर भी दोस्तों ने आफताब को चेतावनी भी दी थी. तब श्रद्धा के दोस्तों ने आफ़ताब से कहा था अगर उसने फिर से श्रद्धा को परेशान किया, तो वो पुलिस से शिकायत कर देंगे. मगर, श्रद्धा ने ही पुलिस के पास जाने से मना कर दिया और आफताब के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने से भी उन्हें रोक लिया.

 

दुनिया की दो तिहाई जनसंख्या और 85% ग्लोबल GDP पर कंट्रोल, जानिए क्या है G-20 समूह?

RAVEER-DEEPIKA:एक किस से शुरु हुई दीपिका-रणवीर की लव स्टोरी, डायरेक्टर के रोकने पर भी नहीं रुके

Advertisement