नई दिल्ली : इस साल कई ऐसी फिल्में आईं जिन्होंने बॉलीवुड फैंस को भले ही निराश किया हो लेकिन साउथ पट्टी के दर्शकों की चांदी रही. क्योंकि इस साल बॉलीवुड ने सबसे ज़्यादा फ्लॉप फिल्में दी है. इसी बीच साउथ इंडस्ट्री की कई ऐसी फिल्में आईं जिन्होंने कमाई के नए रिकॉर्ड हासील किए. हालांकि सभी […]
नई दिल्ली : इस साल कई ऐसी फिल्में आईं जिन्होंने बॉलीवुड फैंस को भले ही निराश किया हो लेकिन साउथ पट्टी के दर्शकों की चांदी रही. क्योंकि इस साल बॉलीवुड ने सबसे ज़्यादा फ्लॉप फिल्में दी है. इसी बीच साउथ इंडस्ट्री की कई ऐसी फिल्में आईं जिन्होंने कमाई के नए रिकॉर्ड हासील किए. हालांकि सभी फिल्मों को थिएटर में देख पाना संभव तो नहीं होता. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किन OTT प्लेटफॉर्म्स पर इन फिल्मों को देख पाएंगे.
पीरियड ड्रामा रोमांस फिल्म सीता रामम ने थिएटर में कई लोगों को भावुक किया. फिल्म की कहानी अभिनय निर्देशन सभी कमाल का है. ऐसे में ये मिस तो वॉच मूवी बिल्कुल नहीं है. आप सीता रामम को प्राइम पर देख सकते हैं. बहुत जल्द फिल्म का डब वर्ज़न डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाला है.
13 अगस्त को सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया. इस फिल्म को भी आप ओटीटी पर देख सकते हैं. जहां ज़ी5 पर ये फिल्म इंग्लिश सबटाइटल के साथ उपलब्ध है.
विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म लाइगर भी ओटीटी पर आ चुकी है. हालांकि इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ झंडे नहीं गाड़े थे लेकिन यह फिल्म वन टाइम वॉच तो है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म RRR को इस लिस्ट में शामिल करना कैसे भूल सकते हैं. इस फिल्म ने 1000 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. जहां इस फिल्म को अब आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. नेटफ्लिक्स पर ये हिंदी डब में मौजूद है.
इसके अलावा भी ऐसी कई साउथ फिल्में हैं जिनका बेसब्री से ओटीटी पर आने का इंतज़ार है. इसमें कांतारा का नाम भी शामिल है जिसने इसी साल बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज़ की जाएगी.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला