Shraddha murder case: DCW ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस, माँगा जवाब

नई दिल्ली. श्रद्धा विकास वॉकर मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, दरअसल छह महीने पहले आरोपी आफताब ने अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे. वो उन टुकड़ों को फ्रिज में रखता था और रोज़ जंगल में तीन-चार टुकड़े फेंकने के […]

Advertisement
Shraddha murder case: DCW ने दिल्ली पुलिस को  जारी किया नोटिस, माँगा जवाब

Aanchal Pandey

  • November 14, 2022 8:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. श्रद्धा विकास वॉकर मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, दरअसल छह महीने पहले आरोपी आफताब ने अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे. वो उन टुकड़ों को फ्रिज में रखता था और रोज़ जंगल में तीन-चार टुकड़े फेंकने के लिए जाता था. अब जाकर इस केस का खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला शव के टुकड़ों को रखने के लिए लोकल मार्केट के तिलक इलेक्ट्रॉनिक से 300 लीटर का फ्रिज खरीद कर लाया था और उसी में वो उसकी बॉडी रखता था.

आरोपी आफताब रोज रात 2 बजे फ्लैट से निकलता था और एक बॉडी का टुकड़ा जंगल में फेंककर वापस आ जाता था, लगभग 16 दिन तक उसने टुकड़े फेंके थे. आरोपी ने शेफ की ट्रेनिंग ली है इसलिए उसे इस बात की पूरी जानकारी थी कि किसी चीज के टुकड़े कैसे किए जाते हैं. श्रद्धा के शव के टुकड़ों को फेकने के बाद आफताब सामान्य तरीके से जीवन जी रहा था ताकि किसी को उसपर शक न हो और ऐसा हुआ भी किसी को भी आफ़ताब पर शक नहीं हुआ. आफताब रोजाना उसी कमरे में सोता था, जिस कमरे में उसने श्रद्धा की हत्या की थी, हत्याकांड के बाद वह जोमैटो से खाना मंगवाता था और आराम से खा पीकर सो जाता था. आस-पड़ोस के लोगों से ज्यादा नहीं मिलता था, आरोपी आफ़ताब को श्रद्धा की मौत का कोई अफ़सोस नहीं है.

बॉडी की दुर्गंध न आए इसलिए जलाता था अगरबत्ती

पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी आफताब घर में अगरबत्ती जलाता था जिससे किसी को भी शव की दुर्गंध न आए. वहीं, पुलिस ने अब श्रद्धा मर्डर केस में डिजिटल रिकॉर्ड और इलेक्ट्रॉनिक फुट प्रिंट की जांच करनी शुरू कर दी है जिससे आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हो और वो बच न पाए, इसके साथ ये भी बताया बताया जा रहा है कि दोनों 8 मई को दिल्ली आए थे. उसके बाद एक रात पहाड़गंज होटल में रुके थे, उसके बाद सैजदुल्लाजाब में होस्टल में रुके, पुलिस को गूगल के जरिए ये सारी जानकारी मिली है.

वहीं, इस मामले में महिला आयोग ने आरोपी आफ़ताब को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की है. इस मामले में महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए अब तक हुई जांच को लेकर जवाब माँगा है, इसके साथ ही महिला आयोग ने आरोपी आफताब को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की भी मांग की है.

 

दुनिया की दो तिहाई जनसंख्या और 85% ग्लोबल GDP पर कंट्रोल, जानिए क्या है G-20 समूह?

RAVEER-DEEPIKA:एक किस से शुरु हुई दीपिका-रणवीर की लव स्टोरी, डायरेक्टर के रोकने पर भी नहीं रुके

Tags

Advertisement