Advertisement

दृश्यम -2: ओपनिंग डे पर क्या होगी फिल्म की कमाई? सामने आए आंकड़े

मुंबई: अजय देवगन अपनी फिल्म दृश्यम को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। फिल्म का पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। अब फैंस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब सवाल उठता है कि क्या ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी या नहीं? अब ये […]

Advertisement
दृश्यम -2: ओपनिंग डे पर क्या होगी फिल्म की कमाई? सामने आए आंकड़े
  • November 14, 2022 8:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: अजय देवगन अपनी फिल्म दृश्यम को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। फिल्म का पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। अब फैंस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब सवाल उठता है कि क्या ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी या नहीं? अब ये तो फिल्म की कहानी से ही पता चलेगा। आइए जानते हैं कि पहले दिन दृश्यम -2 का कितनी कमाई कर सकती है।

पहले दिन की कमाई

आपको बता दें, दृश्यम-2 की स्पेशल स्क्रीनिंग पहले की जा चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि फर्स्ट स्क्रीनिंग में भी फिल्म को लेकर शानदार रिस्पॉन्स मिला।
ज्यादातर लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म को 5 में से 4.5 या 5 रेटिंग दी हुई है। सोशल मीडिया यूजर्स अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर 15 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। वहीं एडवांस बुकिंग को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि 20 से 30 हजार टिकटें बिक चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन अपनी इस फिल्म से कई फिल्मों रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म

गौरतलब है कि दृश्यम पहले पार्ट में अजय देवगन, तब्बू के अलावा श्रिया सरन, इशिता दत्ता अहम रोल में नजर आए थे। वहीं, दृश्यम पार्ट 2 में जहां, अजय देवगन विजय सलगांवकर के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं,अक्षय खन्ना और रजत कपूर भी अहम रोल में दिखेंगे। ये फिल्म दिवाली के बाद 18 नवंबर 2020 में रिलीज होगी।

अक्षय खन्ना की एंट्री

इस बार Drishyam 2 की कहानी में नया मोड़ आया है। जी हाँ! इस बार तबु उर्फ़ मीरा के बेटे सैम की मौत की मिस्ट्री सुलझाने का जिम्मा अक्षय खन्ना ने ले लिया है। ट्रेलर में अक्षय खन्ना का होना ही एक नया मोड़ है। अक्षय खन्ना इंन्वेस्टिगेशन ऑफिसर के किरदार में खूब जच रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि तब्बू यानी मीरा अपने बेटे सैम की डेड बॉडी को ढूंढने और उसके कातिल का पता लगाने के लिए तमाम कोशिशें कर रही हैं।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement