Advertisement

PM Modi Indonesia Visit: जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आज इंडोनेशिया जाएंगे पीएम मोदी

PM Modi Indonesia Visit: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी आज जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया जाएंगे। पीएम मोदी का यह दौरा तीन दिनों का होगा। इस दौरान वह स्वास्थ्य, कोरोना महामारी के बाद अर्थव्यवस्था के उबरने और ऊर्जा एवं खाद्य सुरक्षा के क्षेत्रों में वैश्विक चुनौतियों के समाधान पर भारत के दृष्टिकोण […]

Advertisement
PM Modi Indonesia Visit: जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आज इंडोनेशिया जाएंगे पीएम मोदी
  • November 14, 2022 8:33 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

PM Modi Indonesia Visit:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी आज जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया जाएंगे। पीएम मोदी का यह दौरा तीन दिनों का होगा। इस दौरान वह स्वास्थ्य, कोरोना महामारी के बाद अर्थव्यवस्था के उबरने और ऊर्जा एवं खाद्य सुरक्षा के क्षेत्रों में वैश्विक चुनौतियों के समाधान पर भारत के दृष्टिकोण को रखेंगे।

भारत को सौंपी जाएगी अध्यक्षता

बता दें कि इंडोनेशिया के बाली में 15 और 16 नवंबर को होने वाले इस शिखर सम्मेलन में दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यस्थाओं का जमावड़ा लगता है। इस बार का शिखर सम्मेलन भारत के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इसके समापन समारोह में इंडोनेशिया भारत को जी-20 की अध्यक्षता सौंपेगा।

इन देशों के राष्ट्राध्यक्ष होंगे शामिल

बता दें कि बाली में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत समेत कई बड़े नेता हिस्सा लेंगे।

भारतीय विदेश सचिव ने ये बताया

प्रधानमंत्री मोदी के इंडोनेशिया दौरे को लेकर भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया है कि पीएम मोदी शिखर सम्मेलन के इतर कई नेताओं से अलग-अलग द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। जिसमें राष्ट्रपति बाइडेन और ऋषि सुनक शामिल हैं। अभी यह तय नहीं है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से उनकी मुलाकात होगी या नहीं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement