Advertisement

Istanbul blast : तेज़ धमाके से दहल उठा इस्तांबुल, 4 की मौत 38 घायल

नई दिल्ली. तुर्की के शहर इस्तांबुल में रविवार को एक जोरदार धमाका हुआ है, जिसमें चार लोगों के मौत की खबर आ रही है जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, धमाका मध्य इस्तांबुल […]

Advertisement
Istanbul blast : तेज़ धमाके से दहल उठा इस्तांबुल, 4 की मौत 38 घायल
  • November 13, 2022 9:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. तुर्की के शहर इस्तांबुल में रविवार को एक जोरदार धमाका हुआ है, जिसमें चार लोगों के मौत की खबर आ रही है जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, धमाका मध्य इस्तांबुल के तकसीम इलाके में हुआ है ये धमाका जिस इलाके में हुआ है वो काफी व्यस्त इलाका है. धमाके के समय मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे, वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस पहुँच गई है. फ़िलहाल, पुलिस धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

भीड़-भाड़ वाले इलाके में धमाका

तुर्की की मीडिया की रिपोर्ट की मानें तो इस्तांबुल के बीचों-बीच एक व्यस्त इलाके में रविवार को जोरदार धमाके की आवाज़ सुनाई गई, जिसमें लोगों के जख्मी होने की बताई जा रही है. रिपोर्ट्स ने बताया कि विस्फोट शाम 4:00 बजे (1300 जीएमटी) के आसपास हुआ, वहीं, सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में धमाके के समय लोग व्यस्त सड़क पर चलते हुए दिख रहे है जिस दौरान एक जोरदार धमाका हुआ. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में एक जोरदार धमाका सुना जा सकता है, जिसके बाद पैदल चलने वालों को बचने के लिए दौड़ते देखा जा सकता है.

जानकारी के मुताबिक जिस इलाके में ये धमाका हुआ है वो काफी व्यस्त इलाका है, रेस्तरां और दुकानों से घिरा हुआ है, अमूमन यहाँ लोगों की भीड़ देखने को मिलती है, क्योंकि यहां पर्यटक और स्थानीय लोगों काफी संख्या में आते हैं.

 

Dr Vikas Divyakirti: दृष्‍टि IAS कोचिंग चलाने वाले विकास दिव्यकीर्ति का वो राम-सीता बयान जिसपर हो रहा बवाल

आलिया और रणबीर की बेटी से मिलना नहीं होगा आसान, कपूर और भट्ट फैमिली ने बेबी गर्ल के लिये सेट किये रूल्स

Advertisement