Advertisement

TKSS: कपिल शर्मा शो में पहुंची दृश्यम की टीम, अजय ने पूछे कॉमेडियन से सवाल ?

मुंबई: अजय देवगन और तबु अपनी फिल्म ‘दृश्यम 2‘ को लेकर खूब सुर्ख़ियों में है। इस वक्त दोनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में ‘दृश्यम 2‘ के कलाकार द कपिल शर्मा शो में नजर आए। सेट पर अजय देवगन और कपिल शर्मा ने जमकर मस्ती की। शो का एक प्रोमो सामने आया […]

Advertisement
TKSS: कपिल शर्मा शो में पहुंची दृश्यम की टीम, अजय ने पूछे कॉमेडियन से सवाल ?
  • November 13, 2022 9:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: अजय देवगन और तबु अपनी फिल्म ‘दृश्यम 2‘ को लेकर खूब सुर्ख़ियों में है। इस वक्त दोनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में ‘दृश्यम 2‘ के कलाकार द कपिल शर्मा शो में नजर आए। सेट पर अजय देवगन और कपिल शर्मा ने जमकर मस्ती की। शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अजय देवगन अपने जवाब से कपिल शर्मा की बोलती बंद कर देते हैं। वहीं कपिल भी उनसे शादी को लेकर ऐसी बात कही कि सभी अपनी हंसी को रोक नहीं पाते है।

वायरल हुआ वीडियो

कपिल के शो में अजय के साथ तबु ने शिरकत दी। शनिवार को एपिसोड का एक नया प्रोमो सामने आया है। तबु केस्टेज पर पहुंचते ही कपिल शर्मा उनके लिए ‘छई छप्पा छई‘ गाना गाने लगते हैं। तब्बू के साथ कपिल डांस भी करते हैं। तभी अजय जैसी ही स्टेज पर पहुंचते हैं तो कपिल डांस करना बंद कर देते हैं और दूर खड़े होते हैं। अजय देवगन उनसे पूछते हैं 12 दिसंबर को अमृतसर में आखिर क्या हुआ? तो कपिल जवाब में कहते हैं, ‘सुबह हुई थी, दोपहर हुई थी फिर रात हो गई थी‘ अजय बताते हैं कि उस दिन कपिल ने शादी की थी।

आगे कपिल पूछते हैं कि क्या उन्हें याद है कि 24 फरवरी को और क्या हुआ था-‘मैं सत्संग कर रहा था।‘ कपिल बताते हैं कि 24 फरवरी को उनकी शादी हुई थी। अजय का जवाब होता है, ‘एक ही बात है, शादी के बाद हर आदमी सत्संग कर रहा था।

कब रिलीज होगी फिल्म

गौरतलब है कि दृश्यम पहले पार्ट में अजय देवगन, तब्बू के अलावा श्रिया सरन, इशिता दत्ता अहम रोल में नजर आए थे। वहीं, दृश्यम पार्ट 2 में जहां, अजय देवगन विजय सलगांवकर के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं,अक्षय खन्ना और रजत कपूर भी अहम रोल में दिखेंगे। ये फिल्म दिवाली के बाद 18 नवंबर 2022 में रिलीज होगी।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement