Advertisement

शाहरुख़ ख़ान से नहीं बल्कि बाडी गार्ड से हुई थी पूछताछ

मुंबई: शाहरुख़ इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। इस बीच किंग खान फिर चर्चा में आए जब उन्हें और उनकी टीम को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया था। शाहरुख खान को शुक्रवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रोका था। उनपर लाखों रुपए के कीमत […]

Advertisement
शाहरुख़ ख़ान से नहीं बल्कि बाडी गार्ड से हुई थी पूछताछ
  • November 13, 2022 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: शाहरुख़ इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। इस बीच किंग खान फिर चर्चा में आए जब उन्हें और उनकी टीम को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया था। शाहरुख खान को शुक्रवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रोका था। उनपर लाखों रुपए के कीमत वाले मंहगी घड़ियों को देश में लाने औऱ उसका कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने का मामला बताया जा रहा था। लगभग एक घंटे की पूछताछ के बाद शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को एयपोर्ट से जाने दिया गया लेकिन बॉडीगार्ड रवि औऱ उनकी टीम को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रोक लिया था। हालांकि अब इस खबर को लेकर पूरी सच्चाई सामने आ गई है। इस बात की जानकारी खुद कस्टम अधिकारियों ने दी है कि शाहरुख खान नहीं बल्कि उनके बॉडीगार्ड को एयरपोर्ट पर रोका गया था।

क्या है सच ?

मीडिया से बातचीत के दौरान कस्टम अधिकारी ने बताया कि शाहरुख और उनकी टीम से कोई फाइन नहीं लिया गया है। उनसे केवल जरुरी औपचारिकताएं पूरी की गई थीं। उन्होंने बताया कि शाहरुख और उनकी टीम से सिर्फ लाए गए सामान की एक्साइज ड्यूटी ली गई थी। जो भी खबरे मीडिया में फेल रही सब गलत है।

बॉडीगार्ड ने तोड़े थे रूल्स

कस्टम ऑफिसर ने बताया कि एयरपोर्ट पर शाहरुख को नहीं रोका गया था। दरअसल शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि सिंह को कस्टम के नियम तोड़ने पर रोका गया था। हालांकि कस्टम ड्यूटी चुकाने के बाद उन्हें छोड़ भी दिया गया था। आपको बता दें. अभिनेता और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी दोनों ही एयरपोर्ट से निकल चुके थे। बॉडीगार्ड रवि सामान लेकर घर आ रहे थे, तभी उन्हें गेट नंबर 8 पर चेकिंग के लिए रोका लिया गया था। चेकिंग के वक्त रवि के पास से दो लग्जरी वॉच और वॉच के 4 खाली डिब्बे मिले थे। इसके अलावा उनके सामान में आई वॉच सीरीज 8 का खाली बॉक्स भी मिला था। इस वजह से उनसे कस्टम अधिकारियों ने ड्यूटी पे करने को कहा था। कस्टम ड्यूटी पे करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया और उनसे कोई पूछताछ नहीं हुई।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement