Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फ्लॉप फिल्मों से परेशान Akshay Kumar, घटाने जा रहे हैं फीस?

फ्लॉप फिल्मों से परेशान Akshay Kumar, घटाने जा रहे हैं फीस?

नई दिल्ली : इस साल अक्षय कुमार की चार फिल्में आईं और चारों फ्लॉप साबित हुईं. फिल्म का बजट तो दूर ये फिल्में अभिनेता की फीस तक निकालने में नाकामयाब रहीं. इसी बीच आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ से भी उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है. इसके पीछे की वजह उन्होंने रचनात्मक मतभेद बताए […]

Advertisement
  • November 13, 2022 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस साल अक्षय कुमार की चार फिल्में आईं और चारों फ्लॉप साबित हुईं. फिल्म का बजट तो दूर ये फिल्में अभिनेता की फीस तक निकालने में नाकामयाब रहीं. इसी बीच आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ से भी उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है. इसके पीछे की वजह उन्होंने रचनात्मक मतभेद बताए हैं. अब फिल्म के तीसरे भाग में राजू के किरदार में कार्तिक आर्यन देखने को मिलेंगे। इसी बीच अक्षय कुमार ने अपनी फीस को लेकर बड़ी बात कही है.

फीस को लेकर क्या बोले अक्षय?

दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार ने ‘एचटी लीडरशिप समिट’ में बताया कि , ‘‘‘मैं हेरा फेरी’ का हिस्सा रहा हूं है इस फिल्म से मेरी और कई लोगों की यादें जुड़ी हैं. लेकिन मुझे दुख है कि इतने सालों से हमने फिल्म का तीसरा भाग नहीं बनाया. मुझे फिल्म ऑफर की गई थी लेकिन मैं स्क्रीनप्ले और पटकथा से संतुष्ट नहीं था. मैं इससे खुश नहीं था और इसलिए मैं इसका भाग नहीं बना.’’ फीस को लेकर अभिनेता ने बताया, ‘ऐसा कुछ नहीं है जो केवल अभिनेता ही कर सकता है… लेकिन निर्माताओं और थिएटर मालिकों को भी सोचना होगा. व्यक्तिगत रूप से मुझे अपनी फीस 30-40 फ़ीसदी तक कम करनी होगी और इसे मालिकों को भी समझना होगा.’

पहले भी कार्तिक कर चुके हैं रिप्लेस

हेरा फेरी’ उन फिल्मों में से एक है जिसे जितनी भी बार क्यों न देख ले, लेकिन दर्शक उसे देख अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। वहीं फैंस को फिल्म में अपने पसंदीदा कैरेक्टर राजू को अब भूलना होगा। हेरा फेरी’ फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। ‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय कुमार की कॉमेडी देखने को नहीं मिलेगी। अब वो इस फिल्म में नजर नहीं आएंगे। जब इस बारे में एक फैन ने उनसे सवाल पूछता तो उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन दिया। परेश रावल ने सोशल मीडिया पर फैन को बताया कि कार्तिक आर्यन ही अब फिल्म का हिस्सा होंगे. जहां इस बार भी कार्तिक अक्षय को रिप्लेस करेंगे. बता दें, इससे पहले कार्तिक आर्यन भूल भुलैया फिल्म के सीक्वल में भी अक्षय कुमार को रिप्लेस कर चुके हैं जो साल की सुपर हिट फिल्मों में शामिल थी.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement