Advertisement

अमेरिका : एयरशो के बीच 2 वॉर प्लेन आपस में भिड़ें, 6 लोगों की मौत

नई दिल्ली : अमेरिका के टेक्सास राज्य में एयरशो के दौरान भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है. यहाँ द्वितीय विश्व युद्ध (world war 2) के समय के 2 वॉर प्लेन हवा में आपस में टकरा गए. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि एक प्लीन बीच में से दो हिस्सों में कट गया. दूसरा […]

Advertisement
अमेरिका : एयरशो के बीच 2 वॉर प्लेन आपस में भिड़ें, 6 लोगों की मौत
  • November 13, 2022 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अमेरिका के टेक्सास राज्य में एयरशो के दौरान भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है. यहाँ द्वितीय विश्व युद्ध (world war 2) के समय के 2 वॉर प्लेन हवा में आपस में टकरा गए. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि एक प्लीन बीच में से दो हिस्सों में कट गया. दूसरा प्लेन तो हवा में ही चकनाचूर हो गया. जानकारी के अनुसार इस भीषण घटना में अब तक 6 लोग जान गवा चुके हैं.

एयरपोर्ट के करीब हुआ हादसा

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) दवा दी गई जानकारी के अनुसार, ये हादसा शनिवार को अमेरिका के डलास में हुआ. जहाँ विश्व युद्ध-2 कोमिमोरेटिव एयरशो का आयोजन किया गया था. शो को देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आए थे. जब एयरशो चल रहा था तो बीच में एकाएक बोइंग बी -17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस बॉम्बर की दूसरे बेल पी-63 किंगकोबरा फाइटर से जोरदार भिड़ंत हो गई. यह भीषण हादसा डलास एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट के करीब हुआ है.

कितने लोग सवार थे?

एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार आपातकालीन कर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. हादसे के बाद विमान के क्रू-मेंबर्स पड़ताल का रहे हैं. फिलहाल इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि दोनों विमानों में कितने लोग सवार थे. दो लड़ाकू विमानों के संरक्षण के लिए समर्पित समूह, कोमिमोरेटिव वायु सेना (सीएएफ) के अध्यक्ष और सीईओ हैंक कोट्स के अनुसार बी -17 में आम तौर पर चार से पांच लोग सवार होते हैं. जबकि पी-63 में एक ही पायलट सवार होता है. हालांकि उन्होंने भी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि हादसे के समय विमान में कितने लोग सवार थे. लेकिन खबरों की मानें तो विमानों में सवार कुल 6 लोगों ने जाना गंवाई है.

वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर इस भीषण हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों विमानों के बीच भीषण टक्कर देखी जा सकती है. दोनों विमानों के टकराते ही आग की लपटों से जमीन घिर जाती है. आस-पास जमीन पर विमान का मलबा दिखाई दे रहा है. एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement