नई दिल्ली : शनिवार यानी आज एक बार फिर दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जहां इस सप्ताह में दिल्ली में दूसरा भूकंप महसूस किया गया है. बता दें, इससे पहले 9 नवंबर को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जानकारी के अनुसार दिल्ली में 54 सेकंड तक भूकंप […]
नई दिल्ली : शनिवार यानी आज एक बार फिर दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जहां इस सप्ताह में दिल्ली में दूसरा भूकंप महसूस किया गया है. बता दें, इससे पहले 9 नवंबर को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जानकारी के अनुसार दिल्ली में 54 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली-एनसीआर में ये झटके महसूस किए गए. गौरतलब है कि चन्द्रग्रहण के बाद ये दूसरा भूकंप है. जो महसूस किया गया है.
जानकारी के अनुसार ये भूकंप शाम 7 बजकर 57 मिनट पर आया. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता कुल 5.4 मापी गई. जानकारी के अनुसार इस भूकंप का केंद्र भी नेपाल में ही बताया जा रहा है. बता दें, बीते दिनों जो भूकंप के झटके महसूस किये गए थे उसका केंद्र भी नेपाल में ही स्थित था. पौढ़ी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए.
गौरतलब है कि नेपाल में भूकंप से तबाही का पुराना इतिहास रहा है। पिछले लगभग 100 सालों में भूकंप 20 हजार से ज्यादा नेपाली लोगों की जान ले चुका है। हालिया वर्षों की बात करें तो 25 अप्रैल 2015 को दोपहर करीब 12 बजे नेपाल में 7.8 की तीव्रता वाला विनाशकारी भूकंप आया था। इसमें 9 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, वहीं 23 हजार से ज्यादा घायल हुए थे। इसका केंद्र लामजुंग नामक स्थान था। इससे पहले 1934 में नेपाल और उत्तर भारत में 8.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसमें करीब 11 हजार लोगों की मौत हुई थी।
Earthquake tremors felt across Delhi pic.twitter.com/rnZ4Pov0dk
— ANI (@ANI) November 12, 2022
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला