Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महागठबंधन का ऐलान! कुढ़नी सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे JDU के मनोज कुशवाहा

महागठबंधन का ऐलान! कुढ़नी सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे JDU के मनोज कुशवाहा

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर की कुढ़नी सीट पर उपचुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है. जहां महागठबंधन की ओर से अब मैदान में जेडीयू का उम्मीदवार उतारा गया है. शनिवार यानी आज महागठबंधन ने इस बात का ऐलान कर दिया है. RJD के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस बात की जानकारी दी है और […]

Advertisement
  • November 12, 2022 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर की कुढ़नी सीट पर उपचुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है. जहां महागठबंधन की ओर से अब मैदान में जेडीयू का उम्मीदवार उतारा गया है. शनिवार यानी आज महागठबंधन ने इस बात का ऐलान कर दिया है. RJD के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस बात की जानकारी दी है और इसे त्याग की संज्ञा दी. उन्होंने बताया, महागठबंधन के सहयोगी अपने साथी को आगे बढ़ाने के लिए त्याग कर रहे हैं और आगे भी त्याग करते रहेंगे.

 

जेडीयू लड़ेगी चुनाव

जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने बताया कि कुढ़नी सीट से पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा उम्मीदवार होने वाले हैं. बता दें, कुशवाहा साल 2005 से 2015 तक इसी सीट से विधायक रहे हैं. साल 2015 के चुनावों में भाजपा ने उनसे ये सीट छीन ली थी. जहां भाजपा के केदार गुप्ता ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. हालांकि साल 2020 में केदार गुप्ता को राजद प्रत्याशी अनिल कुमार सहनी ने 712 मतों से इसी सीट पर हरा दिया था. अब कुढ़नी सीट को JDU को वापस देने के लिए सिंह ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को धन्यवाद कहा है.

 

‘भारी मतों से होगी जीत’

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा ‘बिना मन में किसी बात के हमने गठबंधन धर्म निभाने का निर्णय लिया’. इतना ही नहीं उन्होंने उपचुनाव को लेकर दावा किया है कि कुढ़नी से जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा ही भारी मतों से जीत हासिल करेंगे. महागठबंधन के उम्मीदवार से किसी का मुकाबला नहीं होने वाला है.

14 नवंबर को करेंगे नामांकन

बता दें कि गुरुवार को ही मनोज कुशवाहा ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह कुढ़नी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. लेकिन बाद में उन्होंने ये ऐलान वापस ले लिया था. कुशवाहा ने बताया था कि 14 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement