मुंबई: बीते दिन टेलविजन एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं आज करीब 2.30 बजे उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरु हुुई है। अभिनेता का पार्थिव शरीर उनके घर न ले जाकर हॉस्पिटल से सीधे सांताक्रूज पुलिस स्टेशन के पास स्थित श्मशान गृह में ले जाया गया। यहां उनके अंतिम संस्कार किया […]
मुंबई: बीते दिन टेलविजन एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं आज करीब 2.30 बजे उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरु हुुई है। अभिनेता का पार्थिव शरीर उनके घर न ले जाकर हॉस्पिटल से सीधे सांताक्रूज पुलिस स्टेशन के पास स्थित श्मशान गृह में ले जाया गया। यहां उनके अंतिम संस्कार किया जा रहा है। आपको बता दें, बीते दिन उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल से गोरेगांव के सिद्धार्थ हास्पिटल में शिफ्ट किया गया था।
फेमस टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का 46 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। आपको बता दें, सिद्धांत को शुक्रवार को मुंबई के जिम में वर्कआउट के दौरान हार्टअटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब एक एक्टर के अचानक दुनिया छोड़ देने से पूरी इंडस्ट्री में दुःख का माहौल बन गया है।
टीवी एक्टर जय भानुशाली ने सिद्धांत वीर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘भाई, तुम बहुत जल्दी चले गए.’ इस संबंध में मीडिया संग बातचीत में जय भानुशाली ने सिद्धांत की मौत पर दुख जताया था। उन्होंने कहा कि मुझे हमारे एक दोस्त के जरिए ये जानकारी मिली थी, सिद्धांत ने जिम में वर्कआउट करते हुए दम तोड़ दिया था।
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने सीरियल ‘कुसुम’ से टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिसके बाद उन्हें ममता, क्यों रिश्तो में कट्टी बट्टी, वारिस, सूफियाना प्यार मेरा, शश्श… कोई है, जमीन से आसमान तक, भाग्यविधाता, कुमकुम, फियर फाइल्स, कर्ण संगिनी, सिंदूर तेरे नाम का, क्या दिल में है, विरुद्ध, कयामत, यह इश्क हाय, गृहस्थी जैसे तमाम सीरियल्स में अलग-अलग किरदारों में नजर आए। अभिनेता के अभिनय को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव