Advertisement

PAK vs ENG: ‘तेज गेंदबाजी बनाम अच्छी बल्लेबाजी का होगा फाइनल मुकाबला’- पाक कोच मैथ्यू हेडन

नई दिल्ली। भारत को मात देकर इंग्लैंड फाइनल का टिकट कटवा चुकी है। वहीं न्यूजीलैंड को मात देकर पहले ही पाकिस्तान इस मुकाबले के लिए तैयार है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तानी कोच मैथ्यू हेडन ने बड़ा बयान दिया है। इंग्लैंड की गेंदबाजी यूनिट है काफी मजबूत पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड महामुकाबला 13 नंवबर यानी रविवार […]

Advertisement
PAK vs ENG: ‘तेज गेंदबाजी बनाम अच्छी बल्लेबाजी का होगा फाइनल मुकाबला’- पाक कोच मैथ्यू हेडन
  • November 12, 2022 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत को मात देकर इंग्लैंड फाइनल का टिकट कटवा चुकी है। वहीं न्यूजीलैंड को मात देकर पहले ही पाकिस्तान इस मुकाबले के लिए तैयार है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तानी कोच मैथ्यू हेडन ने बड़ा बयान दिया है।

इंग्लैंड की गेंदबाजी यूनिट है काफी मजबूत

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड महामुकाबला 13 नंवबर यानी रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मैच के लिए दोनों टीमे तैयार हैं। फाइनल के पहले पाकिस्तानी कोच ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड के पास ऐसे गेंदबाज हैं जो पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ सकते हैं।

इंग्लैंड को परेशान करेंगे पाक गेंदबाजी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच मैथ्यू हेडन ने कहा कि, ‘ 13 नवंबर को एमसीजी में होने वाला फाइनल मुकाबला तेज गेंदबाज बनाम अच्छी बल्लेबाजी का होने वाला है। हमारे टीम स्क्वॉड में चार ऐसे गेंदबाज हैं जो इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकते हैं। ‘

बारिश में धुल सकता है फाइनल मैच

पाकिस्तान और इंग्लैडं के बीच 13 नवंबर यानी कल मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि इस दिन तेज बारिश औऱ मौसम खराब होने की भविष्यवाणी की गई है। जिसको ध्यान में रखते हुए रिजर्व डे तय किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार यहां पर मैच वाले दिन बारिश होने संभावना 60 फीसदी तक है। इसके अलावा 16 किमी की रफ्तार से हवा के चलने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

इंग्लैंड के दो खिलाड़ी हुए चोटिल

इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट ने बताया कि, पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में डेविड मलाल और मार्क वुड की उपलब्धता पर विचार किया जाएगा। बता दें कि सुपर -12 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ ये दोनों ही खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। भारत के खिलाफ टीम में उनकी जगह क्रिस जॉर्डन और फिल्ट साल्ट को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया था।

Team India: पंत-कार्तिक की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, खतरनाक विकेटकीपिंग में है माहिर

PAK vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाक और इंग्लैंड की होगी भिड़ंत, अंग्रेजों ने बनाया खास प्लान

Advertisement