iPhone 4G Flipkart Offers: देश में मोटा-मोटी तौर पर 5G नेटवर्क का ऐलान तमाम शहरों के लिए कर दिया गया है. बड़े शहरों की बात करें तो यहाँ पर 5G नेटवर्क अब मोबाइल पर उपलब्ध भी होने लग गया है. बीते समय में 5G मोबाइल की खरीदारी में भी इजाफा देखा गया है. लोगों ने […]
iPhone 4G Flipkart Offers: देश में मोटा-मोटी तौर पर 5G नेटवर्क का ऐलान तमाम शहरों के लिए कर दिया गया है. बड़े शहरों की बात करें तो यहाँ पर 5G नेटवर्क अब मोबाइल पर उपलब्ध भी होने लग गया है. बीते समय में 5G मोबाइल की खरीदारी में भी इजाफा देखा गया है. लोगों ने ऑनलाइन सेल में जमकर 5G मोबाइल की खरीदारी की है. अब Apple ने अपने iphone के खरीदारों के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट शुरू किया है.
ख़बरों के अनुसार, Apple के iPhone पर Beta Software प्रोग्राम आज से डाउनलोड किया जा सकता है. इस नए अपग्रेड में आपका iPhone जो 5G के लिए enabled होगा उसमें 5G तकनीक काम करने लगेगी। इसे अपडेट करने के बाद आपके iPhone में सिग्नल में 5G नेटवर्क दिखने लगेगा। इसे आप इत्मीनान से अपने घर बैठ कर डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के दौरान आपको फ़ोन में किसी तरह की एक्टिविटी नहीं करनी है. आमतौर पर पूरा डाउनलोडिंग का प्रॉसेस आटोमेटिक ही होता है.
जहां तक बात है iPhone में नेटवर्क सपोर्ट की तो Airtel और Reliance के 5G नेटवर्क निम्न iPhone के मॉडल में काम करेंगे।
iPhone 14 series,
iPhone 13,
iPhone 12
iPhone SE (3rd Gen)
इसके अलावा जो भी iPhone के मॉडल खरीदे गए हैं उसमें 5G नेटवर्क उपलब्ध नहीं हो पाएगा.
ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियों में Flipkart सबसे आगे है और ऐसे में आपको Flipkart पर 4G iPhone बेहद ही कम दाम में मिल रहा है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि अब ख़रीदारों के बीच में 4G iPhone की पूछ कम हो गई है. जिसके बाद आलम ऐसा है कि 4G iPhone अब Flipkart महज 24999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
इतना ही नहीं, महज MRP के अलावा भी Flipkart पर अन्य डिस्काउंट Offer चल रहे हैं. इन ऑफर्स के तहत आप इसकी खरीदारी पर 20% तक का डिस्काउंट अलग-अलग कार्ड के जरिए हासिल कर सकते हैं. जिसके बाद इस 4G iPhone की कीमत घटकर 19999 रुपए रह जाती है.