IND vs ENG: नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड के सेमीफाइनल मैच में भारत की हार से पूरा देश दुखी है। फैंस को उम्मीद थी की टीम इंडिया इस 9 साल खिताबी सूखे को खत्म करेगी, लेकिन गुरुवार को इंग्लैंड के हाथों उसे शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम की इस करारी हार से बॉलीवुड भी […]
नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड के सेमीफाइनल मैच में भारत की हार से पूरा देश दुखी है। फैंस को उम्मीद थी की टीम इंडिया इस 9 साल खिताबी सूखे को खत्म करेगी, लेकिन गुरुवार को इंग्लैंड के हाथों उसे शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम की इस करारी हार से बॉलीवुड भी दुखी नजर आ रहा है। अभिनेता फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा है।
भारत की सेमीफाइनल में हार पर अभिनेता फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि इंग्लैंड ने हमसे अच्छा खेला और शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई। यह हार भारतीय खिलाड़ियों के कंधों के लिए काफी बोझिल है, यहां वो समय है जब हमें उन्हें ऊपर उठाना होगा। टीम इंडिया, हां यह एक निराशाजनक दिन था लेकिन कहानी सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती है। यह सिर्फ एक चैप्टर खत्म हुआ है। हम मजबूती के साथ वापस लौटेंगे।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट फैंस टीम चयन को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका कहना है कि चहल जैसे बॉलर को टूर्नामेंट में बाहर बिठाना गलत फैसला था। कुछ फैंस ने कहा कि राहुल द्रविड़ ने कभी टी-20 क्रिकेट नहीं खेला है। इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया का कोच क्यो बनाया गया।
गौरतलब है कि आईसीसी टूर्नामेंटों में बड़े मैच हारने का टीम इंडिया का सिलसिला जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड के सेमीफाइनल मैच में मिली 10 विकेट से हार ने भारतीय टीम का 9 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया है। टीम इंडिया से ट्रॉफी जीतने की आस लगाए बैठे करोड़ो फैंस को भी इस हार बड़ा धक्का लगा है। बता दें कि भारतीय टीम द्वारा मिले 169 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए महज 16 ओवर में ही हासिल कर लिया।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव