उत्तर प्रदेश: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बुलडोजर लगातार अवैध निर्माणों को नेस्तनाबूद कर रहा है। इसी क्रम में बरेली में एआईएमआईएम के नेता के होटल पर बुलडोजर कार्रवाई हुई है। बरेली विकास प्राधिकरण ने असुदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता तौफीक प्रधान के आलीशान होटल को बुलडोजर से मिट्टी में मिला दिया […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बुलडोजर लगातार अवैध निर्माणों को नेस्तनाबूद कर रहा है। इसी क्रम में बरेली में एआईएमआईएम के नेता के होटल पर बुलडोजर कार्रवाई हुई है। बरेली विकास प्राधिकरण ने असुदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता तौफीक प्रधान के आलीशान होटल को बुलडोजर से मिट्टी में मिला दिया है।
बताया जा रहा है कि तौफीक ने बाईपास स्थित 700 वर्ग मीटर की जमीन पर बिना विकास प्राधिकरण के अनुमित के दो मंजिला आलीशान होटल बनवाया था। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि ग्रीन बेल्ट को समाप्त कर होटल बनाया गया था, इसीलिए यह कार्रवाई की गई है।
विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि तौफीक को कई बार कानूनी नोटिस भेजा गया था। नोटिस में कहा गया था कि वह खुद ही अवैध निर्माण को गिरा लें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जिसके बाद बुलडोजर की कार्रवाई की गई है।
एआईएमआईएम नेता तौफीक ने प्राधिकरण की कार्रवाई पर कहा है कि उन्हें मुसलमान होने की सजा दी जा रही है। बता दें कि तौफीक विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। वह इस समय प्रधान हैं। तौफीक ने अपने आलीशान होटल की दूसरी मंजिल पर बाज बनवाया था। बुलडोजर की कार्रवाई में बाज की आकृति भी मिट्टी में मिल गई।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव