Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • भाजपा ने 22 सीटों पर क्यों नहीं घोषित किए प्रत्याशी? कहाँ फंस रहा है पेंच

भाजपा ने 22 सीटों पर क्यों नहीं घोषित किए प्रत्याशी? कहाँ फंस रहा है पेंच

वडोदरा. गुजरात में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं. आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, आम आदमी पार्टी की हर कोशिश है कि इस बार वो सत्ता में आए. वहीं, दूसरी ओर भाजपा सत्ता में बने […]

Advertisement
  • November 10, 2022 7:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

वडोदरा. गुजरात में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं. आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, आम आदमी पार्टी की हर कोशिश है कि इस बार वो सत्ता में आए. वहीं, दूसरी ओर भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए आम आदमी पार्टी को तगड़ी चुनौती दे रही है. गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने 160 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, लेकिन पार्टी ने 22 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है, हालांकि पार्टी की पहली सूची में 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की घोषणा के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन पार्टी ने चौंकाते हुए 160 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. गुजरात में दो चरणों में चुना होने हैं, पहले चरण में 89 तो वहीं दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा. भाजपा की पहली सूची में 160 में 83 उम्मीदवार पहले चरण के हैं ऐसे में छह सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान अब तक नहीं किया गया है. इसमें चोर्यासी, खंभालिया,धोराजी, भावनगर ईस्ट, कुटियाना सीटें शामिल हैं. भाजपा की पहली सूची में दूसरे चरण के 77 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं, बता दें भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में 75 चेहरों को रिपीट किया है तो वहीं 38 नए चेहरों को मैदान में उतारा है जिसमें 14 महिलाएं शामिल हैं. भाजपा की इस सूची में स्थान पाने वालों में 4 डॉक्टर और 4 पीएचडी हैं.

इन सीटों पर अब तक नहीं हुआ ऐलान

भाजपा ने जिस सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं उनमें राधनपुर, पाटण, खेरालू, हिम्मतनगर, गांधीनगर दक्षिण, गांधीनगर उत्तर, कलोल, वटवा, धोराजी, कुटियाना, भावनगर ईस्ट, पेटलाद, महेमदाबाद, जालोदा, गरबाड़ा, जेतपुर, सयाजीगंज, मांजलपुर, डेडियापाडा, चोर्यासी और खंभालिया सीटें शामिल हैं, इन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान होना अभी बाकी है.

इन सीटों पर संशय

अब भाजपा ने जिन 22 सीटों पर ऐलान नहीं किया है उनमें कई सीटें ऐसी हैं जिनपर पेंच फंस रहा है, जिसमें से एक है राधनपुर सीट, ये सीट फिलहाल कांग्रेस के कब्जे में है. इस सीट से अल्पेश ठाकोर के लड़ने की चर्चा थी, लेकिन बाद में उनके गांधीनगर दक्षिण लड़ने की चर्चा होने लगी. यहां पर अल्पेश के विरोध में पोस्टर भी लगाए गए हैं, इसलिए अभी तक दोनों सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया गया है. बता दें अल्पेश ठाकोर ओबीसी के बड़े नेता हैं और पिछले चुनावों में वे कांग्रेस के साथ थे, लेकिन चुनाव के बाद वो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ गए. तब उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे, वहीं, खंभालिया से आम आदमी पार्टी के सीएम फेस इसुदान गढ़वी लड़ने वाले हैं इसलिए इस सीट पर अब तक भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.

 

गुजरात चुनाव: BJP ने जारी की 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, रविंद्र जडेजा की पत्नी को जामनगर नॉर्थ से टिकट

Semi Final T20 WC 2022: भारत ने इंग्लैड को दिया 169 रनों का लक्षय , पांड्या और कोहली ने खेली अहम पारी

Advertisement