Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस: साजिद ने गोरी को कुछ ऐसा कहा जिसके बाद बॉयफ्रेंड ने बनाया वीडियो और बोला

बिग बॉस: साजिद ने गोरी को कुछ ऐसा कहा जिसके बाद बॉयफ्रेंड ने बनाया वीडियो और बोला

मुंबई: बिग बॉस सीजन 16 में आए दिन किसी न किसी कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई होती रहती है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में साजिद खान ने जो किया उसपर गोरी नागोरी के बॉयफ्रेंड सनी चौधरी भड़क गए हैं। गोरी के बॉयफ्रेंड ने कहा-अगर साजिद उन्हें मिले तो वह सबक जरूर सिखाएंगे। बता दें, कुछ दिनों […]

Advertisement
बिग बॉस: साजिद ने गोरी को कुछ ऐसा कहा जिसके बाद बॉयफ्रेंड ने बनाया वीडियो और बोला
  • November 10, 2022 7:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बिग बॉस सीजन 16 में आए दिन किसी न किसी कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई होती रहती है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में साजिद खान ने जो किया उसपर गोरी नागोरी के बॉयफ्रेंड सनी चौधरी भड़क गए हैं। गोरी के बॉयफ्रेंड ने कहा-अगर साजिद उन्हें मिले तो वह सबक जरूर सिखाएंगे। बता दें, कुछ दिनों से साजिद गोरी को टारगेट कर रहे हैं। साजिद गोरी को कभी चोर बुलाते हैं। अब रीसेंट एपिसोड में साजिद ने गोरी को कुछ ऐसा बोल दिया कि सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए।

बॉयफ्रेंड ने दी साजिद को धमकी

दरअसल साजिद खान ने गोरी को राजस्थान का डांसर कहा, इसके बाद गोरी के बॉयफ्रेंड ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गोरी के बॉयफ्रेंड कह रहे हैं कि बिग बॉस के घर में जो साजिद खान ने गोरी नागोरी के साथ किया वो गलत है। अगर साजिद खान मुझे एक बार मिल गए तो मैं उसको ऐसा सबक सिखा दूंगा कि सारी दुनिया देखती रह जाएगी। ये तो राजस्थान के और गोरी नागोरी के संस्कार हैं कि उन्होंने साजिद को पलटकर जवाब नहीं दिया है। नहीं तो मुझे भरोसा है कि गोरी नागोरी साजिद खान को सबक जरूर सिखाएगी। जब तक वह दबकर रह रही थी, वह सही थी। राजस्थान की पूरी जनता गोरी के साथ है। इसके साथ ही कई लोग गोरी के समर्थन में खड़े हुए है।

क्या बोले थे साजिद

बिग बॉस में साजिद खान का पहले दिन से लोग विरोध कर रहे हैं। शुरुआती हफ्तों में वह अपनी छवि अच्छी दिखाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन धीरे-धीरे उनके असली रंग सबके सामने आ गए। कुछ दिनों से वह गोरी नागोरी से नाराज दिखाई दे रहे थे। साथ ही उन्हें चोर भी कहा। साजिद ने कहा था – मुझे तुम लोग जानते नहीं हो, मैं साजिद खान हूं। मैं तुम लोगों का बाप हूं। साजिद ने गोरी से कहा- मुझे गुस्सा मत दिलाओ तू राजस्थान की डांसर है। इसके बाद साजिद ने बात संभालते हुए कहा, मैं भी झोपड़पट्टे का रहने वाला हूं। इस बात से यूजर्स भड़क गए हैं।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement