Urfi का Bold Fashion पड़ा भारी, दर्ज़ हुई FIR! बोलीं- अफगानिस्तान या तालिबान…

नई दिल्ली : उर्फी जावेद अपने बोल्ड फैशन को लेकर जानी जाती हैं. सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड सितारों तक हर कोई उनके फैशन और उनकी बेबाकी का मुरीद रहता है. इसी बीच वह अपने इस बोल्ड फैशन सेंस को लेकर कानूनी पचड़े में फंसती नज़र आ रही हैं. जहां अब उर्फी के खिलाफ FIR […]

Advertisement
Urfi का Bold Fashion पड़ा भारी, दर्ज़ हुई FIR! बोलीं- अफगानिस्तान या तालिबान…

Riya Kumari

  • November 10, 2022 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : उर्फी जावेद अपने बोल्ड फैशन को लेकर जानी जाती हैं. सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड सितारों तक हर कोई उनके फैशन और उनकी बेबाकी का मुरीद रहता है. इसी बीच वह अपने इस बोल्ड फैशन सेंस को लेकर कानूनी पचड़े में फंसती नज़र आ रही हैं. जहां अब उर्फी के खिलाफ FIR दर्ज़ करवा दी गई है. दरअसल ये FIR उनके रीसेंट रिलीज़ सॉन्ग हाय-हाय ये मजबूरी को लेकर की गई है. गाने में उनके बोल्ड सीन्स को लेकर आपत्ति जताई गई थी. अब पहली बार इसपर उर्फी का टेक आया है.

क्या बोलीं उर्फी ?

पत्थर फेंकने वालों के पत्थरों को चुनकर उर्फी जावेद ड्रेस बना देती हैं. इससे ये तो साफ़ है कि वह अपने ट्रोलर्स और आलोचकों को जवाब देना जानती है. ऐसे ही अब उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज़ FIR को लेकर प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया पर उर्फी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अभिनेत्री कहती हैं, ‘कितनी अजीब बात है कि लोग मुझे बोलते हैं मुझे पब्लिसिटी चाहिए और खुद प्रोमोशन और ध्यान आकर्षित करने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं.’ उर्फी ने आगे कहा, किसी रेपिस्ट पर मामला दर्ज़ नहीं हो रहा है. ये कोई अफगानिस्तान या तालिबान नहीं है. क्या आप वैसे ही जीना चाहते हैं? क्या आप नियंत्रित करना चाहते हैं कि महिलाओं को क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं?

पागल हो गई है – सुनील

बता दें, उर्फी पर FIR को लेकर कॉमेडियन सुनील पाल ने भी उनके आउटफिट्स और पब्लिक अपीयरेंस पर कमेंट किया था. सुनील ने उन्हें पागल बताया था. सुनील के शब्दों में, ये उर्फी जावेद पागल हो गई है क्या… मैं तो उस महिला का धन्यवाद करना चाहता हूं जिसने FIR दर्ज़ करवाई है. इतना ही नहीं सुनील ने उर्फी को लेकर आगे कहा था कि वह मुस्लिम पवित्र नाम के साथ खेल रही हैं.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement