Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs PAK: आज के मुकाबले को जीतकर फाइनल में पाक से भिड़ेगा भारत, फॉर्म में है रोहित की सेना

IND vs PAK: आज के मुकाबले को जीतकर फाइनल में पाक से भिड़ेगा भारत, फॉर्म में है रोहित की सेना

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले लिए जगह बनाई है। वहीं ग्रुप ए से इंग्लैंड भी इस नॉकआउट मैच के लिए बिल्कुल तैयार है। भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला 10 नवंबर यानी आज एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा। फॉर्म में है भारतीय टीम सलामी बल्लेबाज रोहित […]

Advertisement
IND vs PAK: आज के मुकाबले को जीतकर फाइनल में पाक से भिड़ेगा भारत, फॉर्म में है रोहित की सेना
  • November 10, 2022 9:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले लिए जगह बनाई है। वहीं ग्रुप ए से इंग्लैंड भी इस नॉकआउट मैच के लिए बिल्कुल तैयार है। भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला 10 नवंबर यानी आज एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

फॉर्म में है भारतीय टीम

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम ने ग्रुप बी में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब भारत को अपना अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर यानी आज एडिलेड ओवल मैदान पर खेलना है।

फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा चुका है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में पाक टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी। इस मैच में सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। कप्तान बाबर ने 42 बॉल पर 53 और रिजवान ने 43 बॉल पर 57 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में आज के सेमीफाइनल मुकाबले को जीतने वाली टीम को फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ना होगा।

यहां देख सकते हैं फ्री लाइव मैच

भारत बनाम इंग्लैंड टी-20 सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसके साथ ही मैच को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रमिंग किया जा सकता है। वहीं मोबाइल यूजर हॉटस्टार के साथ जियो टीवी पर भी इस मैच को लाइव देख सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

लोकेश राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।

Gautam Gambhir: ये भारतीय खिलाड़ी जीतेगा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब, गंभीर ने किया बड़ा खुलासा

Advertisement