नई दिल्ली : बॉलीवुड में इस समय अगर कोई अभिनेत्री नंबर वन पर बनी हुई हैं तो वह हैं दीपिका पादुकोण. इंडस्ट्री में आज उनका मुकाम सबसे ऊपर है. जहां उनका नाम भी अदब से लिया जाता है. आज उन्हें इंडस्ट्री में पूरे 15 साल हो गए हैं. साल 2007 में इसी दिन उनकी फिल्म […]
नई दिल्ली : बॉलीवुड में इस समय अगर कोई अभिनेत्री नंबर वन पर बनी हुई हैं तो वह हैं दीपिका पादुकोण. इंडस्ट्री में आज उनका मुकाम सबसे ऊपर है. जहां उनका नाम भी अदब से लिया जाता है. आज उन्हें इंडस्ट्री में पूरे 15 साल हो गए हैं. साल 2007 में इसी दिन उनकी फिल्म ओम शांति ओम रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख़ खान भी दिखाई दिए थे. तब से लेकर अब तक दीपिका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने इंडस्ट्री को कई ऐसे किरदार दिए जो दशकों तक दर्शकों के जहाँ में बसे रहेंगे. आज हम आपको दीपिका के उन्हीं ख़ास किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें उनके करियर की वेरिएशन नज़र आती है.
फिल्म ओम शांति ओम में ही दीपिका ने ये साबित कर दिया था कि एक्टिंग के मामले में वह किसी से कम नहीं हैं. इस फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों ने खूब प्यार दिया जहां वह शांति के साथ-साथ सैंडी बनकर भी दर्शकों का दिल जीतती नज़र आईं.
फिल्म कॉकटेल दीपिका की उन फिल्मों में शुमार है जिसमें उन्होंने अपने करियर की सबसे बेस्ट एक्टिंग की थी. भले ही इस फिल्म में उनका किरदार साइड रोल में था लेकिन फिल्म देखने वालों को आज तक केवल वेरोनिका ही याद है.
फिल्म में दीपिका का किरदार लेडी गैंगस्टर की जाबाज़ बेटी का था जो अपने प्यार के लिए दो परिवारों की दुश्मनी को भी भुला देती है. फिल्म के कई ऐसे सीन्स थे जिसे देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ये दीपिका की संजय लीला भंसाली के साथ पहली फिल्म थी जिसमें उनका डांस और खूबसूरती भी देखने वाली थी.
अमिताभ बच्चन के साथ दीपिका की फिल्म पीकू दो कारणों के लिए जानी जाती है पहला दीपिका का सिंपल और जिम्मेदार बेटी वाला अंदाज़ और दूसरा फिल्म में दूसरे किरदारों के साथ उनकी केमिस्ट्री. चाहें बात अमिताभ बच्चन की हो या फिर इरफ़ान खान की. दीपिका पानी और चीनी की तरह हर जगह घुल जाती हैं.
एक और संजय लीला भंसाली की फिल्म में दीपिका पादुकोण का यादगार किरदार. इस फिल्म से ये साबित हो गया था कि एक दशक के लिए तो दीपिका ही संजय लीला भंसाली की अभिनेत्री हैं.
फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था. फिल्म में वह आखिर में जौहर कर देती हैं. ये सीन आपको भी हक्का बक्का कर देगा.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला