हटकर : लड़के ने अचानक बच्चे को दिया जन्म! सच्चाई से था अनजान

नई दिल्ली : किसी भी महिला के लिए माँ बनना काफी सम्मान और ख़ुशी की बात होती है. ये प्राकृतिक है कि महिलाएं ही बच्चों को जन्म देती हैं लेकिन क्या हो अगर कोई पुरुष बच्चे को जन्म दे. जी हां! इन दिनों यूट्यूब पर ऐसी ही कहानी वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है […]

Advertisement
हटकर : लड़के ने अचानक बच्चे को दिया जन्म! सच्चाई से था अनजान

Riya Kumari

  • November 8, 2022 8:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : किसी भी महिला के लिए माँ बनना काफी सम्मान और ख़ुशी की बात होती है. ये प्राकृतिक है कि महिलाएं ही बच्चों को जन्म देती हैं लेकिन क्या हो अगर कोई पुरुष बच्चे को जन्म दे. जी हां! इन दिनों यूट्यूब पर ऐसी ही कहानी वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है जहां पर एक पुरुष ने अचानक से ही बच्चे को जन्म दिया.

ट्रांस है कपल

दरअसल ये पुरुष कोई आम पुरुष नहीं था बल्कि वह ट्रांसजेंडर था. 27 साल के नीनो ट्रांसजेंडर हैं और वह अपनी गर्लफ्रेंड जोसलिन के साथ रहते हैं. जोसलिन 22 साल की हैं और वह भी एक ट्रांसजेंडर हैं. दोनों एक साथ न्‍यूयॉर्क (अमेरिका) में रहते हैं. इस कपल की मुलाकात चार साल पहले ऑनलाइन माध्यम से हुई थी. जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे.

पेट में हुआ दर्द

इस ट्रांसजेंडर के जीवन में उस समय बड़ा बदलाव आया जब नीनो ने अचानक एक दिन बच्चे को जन्मा. इस कपल ने एक वीडियो के जरिए अपनी कहानी साझा की है. कहानी के अनुसार उनके पेट में अचानक दर्द होने लगा. नीनो की बात करें तो वह करीब 7 साल पहले महिला में बदले थे और वह करीब 7 साल से हारमोंस थैरेपी ले रहे थे. वहीं जोसलिन भी हारमोंस ले रही थीं और वह पुरुष से महिला में बदली हैं. कपल को हमेशा से ही एक बच्चे की चाहत थी और वो दिन आ भी गया. एक दिन अचानक नीनो के पेट में दर्द हुआ और वह बाथरूम में गए. जहां उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया.

लड़की से बना था लड़का

ये घटना किसी के लिए भी चौंका देने वाली थी. क्योंकि नीनो हार्मोनल बदलाव से गुजर रहे थे और वह धीरे-धीरे एक लड़की के शरीर से लड़के में परिवर्तित हो रहे थे तो उन्हें इसका एहसास भी नहीं हुआ. एक बार के लिए तो उन्‍हें लगा कि उनकी कोई आंत बाहर निकल आ रही है, लेकिन असल में उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया. उनका एक इंटरव्यू भी सामने आया जिसमें वह काफी भावुक होते दिखाई दिए. पैरेंट्स बनने के बाद ये कपल काफी खुश है. हालांकि ट्रांसजेंडर पैरेंटस होने की वजह से सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. लेकिन सच्चाई तो ये है की दोनों काफी खुश हैं.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement