नई दिल्ली. आठ नवंबर को इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है, ये ग्रहण देव दीपावली के दिन लगने वाला है. इस दिन कार्तिक पूर्णिमा भी है, ये चंद्र ग्रहण भारत में नज़र आएगा इसलिए इसका सूतक काल मान्य होगा. ज्योतिष मान्यताओं के मुताबिक, किसी भी ग्रहण का लोगों के जीवन पर नकारात्मक […]
नई दिल्ली. आठ नवंबर को इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है, ये ग्रहण देव दीपावली के दिन लगने वाला है. इस दिन कार्तिक पूर्णिमा भी है, ये चंद्र ग्रहण भारत में नज़र आएगा इसलिए इसका सूतक काल मान्य होगा.
ज्योतिष मान्यताओं के मुताबिक, किसी भी ग्रहण का लोगों के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इससे पहले 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लगा था और 15 दिन के भीतर ही ये दूसरा ग्रहण लगने जा रहा है, अब अगर ज्योतिषाचार्यों की मानें तो 15 दिन के भीतर दो ग्रहण होना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे में कुछ राशियों पर साल का अंतिम चंद्र ग्रहण अशुभ प्रभाव पड़ेगा, लेकिन कुम्भ राशि के जातकों के लिए ये ग्रहण बहुत ही शुभ है.
ग्रहण खत्म होने के बाद आप अपने मकान, दुकान, प्रतिष्ठान की अच्छे से साफ सफाई कर धुलाई करें. कोशिश करें कि आप पानी में नमक मिलाकर पूरे घर को अच्छे से धोएं, इसके इसके बाद खाद्य पदार्थों पर गंगाजल छिड़क कर उनको शुद्ध करें और उसके बाद ही कुछ खाएं.
1. चंद्र ग्रहण के बाद सबसे पहले घर की अच्छे से साफ़-सफाई करें, घर में झाड़ू-पोछा लगाए, मान्यता है कि ऐसा करने से ग्रहण की
नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है. कोशिश करें कि झाड़ू-पोछा के साथ ही घर को धोऐं.
2. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, चंद्र ग्रहण का असर सभी जातकों पर पड़ता है ऐसे में ग्रहण होने के बाद स्नान ज़रूर करें.
3. इसके बाद घर और पूजा स्थल को गंगाजल से अच्छे से शुद्ध करें, सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं पर गंगाजल ज़रूर छिड़कें.
4. स्नान आदि के बाद घर में लगे तुलसी के पौधे को भी गंगाजल से शुद्ध करें.
5. इसके बाद खाद्य पदार्थों पर भी गंगाजल से छिड़क कर उन्हें शुद्ध करें और इसके बाद ही कुछ भी खाएं या पीएं.
20 World Cup 2022: बीच मैदान में रविचंद्रन अश्विन ने की ऐसी हरकत, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी