Advertisement

Breakup के बाद किसे डेट कर रही हैं Disha Patani? हुईं स्पॉट

नई दिल्ली : करीब 6 सालों से डेट करने की खबरों से घिरे दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ ने इस साल ब्रेकअप कर लिया. हालांकि रिलेशनशिप से लेकर ब्रेकअप तक दोनों के बीच कुछ भी खुलकर सामने नहीं आया लेकिन बिना आग धुंआ कहां ही दिखता है. बीते दिनों जहां कॉफी विद करण में टाइगर […]

Advertisement
Breakup के बाद किसे डेट कर रही हैं Disha Patani? हुईं स्पॉट
  • November 8, 2022 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : करीब 6 सालों से डेट करने की खबरों से घिरे दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ ने इस साल ब्रेकअप कर लिया. हालांकि रिलेशनशिप से लेकर ब्रेकअप तक दोनों के बीच कुछ भी खुलकर सामने नहीं आया लेकिन बिना आग धुंआ कहां ही दिखता है. बीते दिनों जहां कॉफी विद करण में टाइगर ने श्रद्धा कपूर को क्यूट कहकर साफ़ कर दिया था कि अब वह दिशा के प्यार से पूरी तरह से निकल चुके हैं अब हाल ही में दिशा को भी मूवऑन करते देखा गया है.

देर रात किसको डेट कर रही हैं अभिनेत्री?

ब्रेकअप और फिल्मों की खबरों के अलावा लंबे समय बाद दिशा पाटनी का नाम डेटिंग और प्यार को लेकर सुर्खियों में है. टाइगर से ब्रेकअप होने के बाद उन्हें पहली बार किसी और को डेट करते हुए देखा गया है. दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिशा के साथ उनका एक दोस्त भी दिखाई दे रहा है.

दोनों को देर रात किसी रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया है. खबरों की मानें तो दिशा यहां पर अपने मिस्ट्री मैन के साथ डिनर के लिए आई थीं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यूज़र्स का जमकर रिएक्शन भी सामने आ रहा है. यूज़र्स दोनों को दोस्त तो कभी खास दोस्त बता रहे हैं. हालांकि दिशा कि ओर से इसपर अब तक तो कोई रिएक्शन नहीं आया है. लेकिन अगर ये उनके ख़ास दोस्त है तो ये बात साफ़ है कि दिशा आप टाइगर के प्यार से पूरी तरह से बाहर निकल चुकी हैं.

कौन है मिस्ट्री मैन ?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई फैंस के फनी कमेंट्स भी आए हैं. एक यूज़र ने कमेंट किया, ‘दिशा टाइगर अभी जिंदा है।’ वहीं एक और ने लिखा, ‘ये बेस्ट फ्रेंड ही काम खराब करते हैं’ मिस्ट्री मैन की बात करें तो इनका नाम अलेक्जेंडर एलेक्स है। एलेक्स पेशे से मॉडल और एक्टर हैं और वह वेब सीरीज ‘गिरगिट’ अपना डेब्यू कर चुके हैं. फिलहाल दिशा की ये वीडियो सोशल मीडिया पर उनके नए रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही है.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement