Advertisement

कौन है Pashmina Roshan जिसके साथ जुड़ रहा है Kartik का नाम

नई दिल्ली : इन दिनों बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन की खूब चर्चा हो रही है. अभी वह बॉलीवुड की किसी फिल्म में नज़र भी नहीं आई हैं और उनका नाम अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ जुड़ गया है. पश्मीना और कार्तिक के अफेयर की चर्चाओं का बाज़ार इस समय काफी […]

Advertisement
कौन है Pashmina Roshan जिसके साथ जुड़ रहा है Kartik का नाम
  • November 8, 2022 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इन दिनों बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन की खूब चर्चा हो रही है. अभी वह बॉलीवुड की किसी फिल्म में नज़र भी नहीं आई हैं और उनका नाम अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ जुड़ गया है. पश्मीना और कार्तिक के अफेयर की चर्चाओं का बाज़ार इस समय काफी गर्म है. कार्तिक आर्यन को तो आप जानते ही होंगे आइए आज आपको बताते हैं कि कौन है पश्मीना रोशन जो जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.

गुड लुक्स में हैं आगे

बॉलीवुड में जल्द ही पश्मीना अपना डेब्यू करने जा रही हैं. खूबसूरती की बात करें तो वह बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी अभिनेत्री को अपने अच्छे लुक्स से मात दे सकती हैं. अपने नए-नए ऑउटफिट को लेकर भी अभिनेत्री बी टाउन में सुर्खियों में रहती हैं. पश्मीना ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन के भाई और फिल्म प्रोड्यूसर और कंपोजर राजेश रोशन की बेटी हैं. रिश्ते में वह और ऋतिक रोशन कजिन भाई-बहन हैं.

जल्द करेंगी बॉलीवुड में एंट्री

ख़बरों की मानें तो 26 साल की पश्मीना रोशन जल्द ही अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. जानकारी के अनुसार वह शाहिद कपूर और अमृता राव, शेनाज ट्रेजरी की ‘इश्क विश्क’ के अगले भाग में नज़र आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ रोहित सराफ, जिब्रान खान और नैला ग्रेवाल को कास्ट किया गया है. पश्मीना को बचपन से ही अभिनेत्री बनना था. उन्होंने एक्टिंग स्कूल से इसकी ट्रेनिंग ली है और थिएटर-अभिनेता अभिषेक पांडे,अभिनेत्री-निर्देशक और साहित्य नाटक अकादमी पुरस्कार की विजेता नादिरा बब्बर समेत मेरिकी अप्लेराइटर जेफ गोल्डबर्ग के साथ अपनी ट्रेनिंग भी पूरी की है. इस समय वह कार्तिक आर्यन के साथ अपने कथित इश्क को लेकर चर्चा में हैं.

 

बता दें, हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपने घर पर दिवाली पार्टी दी थी जिसमें भी दोनों को साथ देखा गया था. दोनों को अक्सर मुंबई की कई रोमांटिक जगहों पर स्पॉट किया जाता है. खबरें ये हैं कि पश्मीना और कार्तिक इस समय अपनी रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं करना चाहते हैं इसलिए वह एक दूसरे के घरों से ड्राइवर समेत अपनी गाड़ियों को भेज दिया करते हैं.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement