नई दिल्ली। टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में सभी सुपर 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों का खुलासा हो चुका है। इन टीमों में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड शामिल हैं। 9 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 […]
नई दिल्ली। टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में सभी सुपर 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों का खुलासा हो चुका है। इन टीमों में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड शामिल हैं। 9 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने बड़ा खुलासा किया है, इन्होंने भविष्यवाणी करते हुए प्लेयर ऑफ द दूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी का नाम बताया है।
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने प्लेयर ऑफ द दूर्नामेंट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। गंभीर ने कहा कि, ‘हम लोगों ने उसके बारे में बहुत सारी बातें कर चुके हैं रोहित, विराट और राहुल तो नियम के अनुसार शॉट खेलते हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव इन सबसे काफी अलग है मैने आज तक भारत के लिए नंबर चार पर इस तरह के बल्लेबाज को पहले कभी नहीं देखा। ‘
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि, ‘ सूर्यकुमार यादव ने अब तक इस बड़े टूर्नामेंट में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। मेरे नजर में ये खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन चुका है। जिस तरह का खेल उन्होंने दिखाया है वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का सबसे बड़ा हकदार है। ‘ बता दें कि नंबर चार पर किसी को कोई शक नहीं है की यह पोजीशन किसकी है। भारत के लिए नंबर चार पर स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वो इस टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं।