गुजरात: कांग्रेस की जुलूस यात्रा, आम आदमी पार्टी का दावा- भाजपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही

राजकोट. गुजरात में कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में हर पार्टी इस चुनाव की तैयारी में कमर कसकर मैदान में उतर गई है. इसी कड़ी में, राजकोट के धोराजी शहर में कांग्रेस ने आज जुलूस निकाला है. कांग्रेस की इस यात्रा में राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल, विधायक ललित वसोया, नगर कांग्रेस […]

Advertisement
गुजरात: कांग्रेस की जुलूस यात्रा, आम आदमी पार्टी का दावा- भाजपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही

Aanchal Pandey

  • November 7, 2022 7:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

राजकोट. गुजरात में कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में हर पार्टी इस चुनाव की तैयारी में कमर कसकर मैदान में उतर गई है. इसी कड़ी में, राजकोट के धोराजी शहर में कांग्रेस ने आज जुलूस निकाला है. कांग्रेस की इस यात्रा में राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल, विधायक ललित वसोया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदभाई वोरा, पूर्व महापौर समेत कई नेता शामिल हुए. वहीं, इस जुलूस के बाद एक जनसभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें शक्तिसिंह गोहिल की मौजूदगी में विधायक ललित वसोया का बीजेपी समर्थक झुकाव देखा गया. दरअसल, जनसभा के दौरान ललित वसोया ने मंच से कहा कि अगर कोई आपसे आम आदमी पार्टी के बारे में बात करता है, तो मैं कहता हूं कि आप आम आदमी पार्टी को वोट देने के बजाय आपको भाजपा को वोट देना चाहिए.

केजरीवाल ने की ललित वसोया की खिंचाई

उधर, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में ट्वीट कर ललित वसोया की खिंचाई की है, इस संबंध में उन्होंने लिखा कि ”यह इस बात का सबूत है कि बीजेपी-कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, आम आदमी पार्टी कांग्रेस-बीजेपी के साथ विपक्ष में नज़र आ रही है, इस बार कांग्रेस और भाजपा दोनों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.”

आप ने किया सीएम उम्मदीवार का ऐलान

आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव 2022 के लिए अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। पूर्व टीवी पत्रकार इसूदान गढ़वी गुजरात चुनाव में आप का चेहरा होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 73 प्रतिशत लोगों ने गढ़वी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में पसंद किया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी की कोशिश गुजरात चुनाव को त्रिकोणीय बनाने की है।

 

EWS आरक्षण के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने 3-2 के बहुमत से दिया फैसला, जानिए पांचों जजों ने क्या कहा?

झारखण्ड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का विवादित बयान, बीजेपी के लोगों को पटक-पटक के मारने के लिए उकसाया

Tags

Advertisement