Advertisement

Pushpa 2 : ‘झुकेगा नहीं’ नहीं इस बार ये होगा Allu Arjun का तकिया कलाम

नई दिल्ली : पुष्पा द राइज़ के बाद अब दर्शकों को इंतज़ार है तो पुष्पा द रुल का. जहां पुष्पा ने जो धमाल मचाया था वैसा ही धमाल की अपेक्षा दर्शक दूसरे भाग को लेकर भी कर रहे हैं. फिल्म का दूसरा भाग तो इस साल रिलीज़ नहीं होगा लेकिन इसकी शूटिंग इस समय जोरों […]

Advertisement
Pushpa 2 : ‘झुकेगा नहीं’ नहीं इस बार ये होगा Allu Arjun का तकिया कलाम
  • November 7, 2022 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पुष्पा द राइज़ के बाद अब दर्शकों को इंतज़ार है तो पुष्पा द रुल का. जहां पुष्पा ने जो धमाल मचाया था वैसा ही धमाल की अपेक्षा दर्शक दूसरे भाग को लेकर भी कर रहे हैं. फिल्म का दूसरा भाग तो इस साल रिलीज़ नहीं होगा लेकिन इसकी शूटिंग इस समय जोरों पर है. जहां मेकर्स पुष्पा 2 को लेकर काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. दर्शकों का एक्साइटमेंट भी फिल्म को लेकर काफी हाइप पर है. इसी बीच फिल्म को लेकर कई तरह के सवाल भी दर्शकों के मन में आ रहे हैं.

इवेंट में अभिनेता ने किया खुलासा

‘झुकेगा नहीं साला’ तकिया कलाम तो आपको याद ही होगा. फिल्म पुष्पा की कई ख़ास बातों में से ये एक था. अल्लू अर्जुन की आवाज़ में ये डायलॉग करीब एक साल से लोगों का दिल जीत रहा है. इसी कड़ी में अब फैंस के मन में पुष्पा 2 को लेकर सवाल है कि क्या पुष्पा का इस बार का तकिया कलाम बदल दिया जाएगा? हाल ही में खुद अल्लू अर्जुन ने इसका खुलासा किया है. जहां एक इवेंट के दौरान उनके तकिया कलाम को लेकर उनसे सवाल किया गया. जहां अल्लू अर्जुन ने फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए बताया कि उनके पास एक छोटा सा अपडेट हैं.

ये होगा अगला डायलॉग

इसके बाद अल्लू अपने फैंस से कहते हैं, ‘अगर पुष्पा में झुकेगा नहीं था, तो पुष्पा 2 में बिल्कुल झुकेगा नहीं होगा.’ जिसके बाद अभिनेता कहते हैं कि पुष्पा 2 के बारे में ये बहुत छोटा सा अपडेट है. अब मुझे उम्मीद है कि इसके बाद सब कुछ अच्छा कहेगा. मैं खुद इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हूं.

इस सर्वे में पुष्पा सबसे आगे

दरअसल Ormax Media ने हाल ही में अगले साल की मोस्ट अवेटेड हिंदी फिल्मों को लेकर एक सर्वे किया. इस सर्वे में ये बताया गया कि दर्शक सबसे ज़्यादा किस फिल्म को लेकर उत्सुक हैं और किस फिल्म को अगले साल सबसे पहले देखना चाहते हैं. इस सर्वे में पठान, टाइगर 3 जैसी सलमान खान और शाहरुख़ खान की फिल्में भी शामिल रहीं. हालांकि मोस्ट अवेटेड हिंदी फिल्म सलमान या शाहरुख़ की नहीं बल्कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 है. जी हां! इस लिस्ट में 15 अक्टूबर तक अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ पहले नंबर पर रही. वहीं दूसरे नंबर पर किंग खान की पठान फिल्म को सबसे ज़्यादा वॉट्स मिले हैं. तीसरे नम्बर पर सलमान खान की टाइगर 3 रही वहीं चौथे स्थान पर भी शाहरुख़ खान की ‘जवान’ और ‘डंकी’ को ही पसंद किया गया.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement