Advertisement

जाह्नवी कपूर ओरहन ओवत्रमणि को कर रही हैं डेट? कहा- वो काबिल-ए-तारीफ है

जाह्नवी कपूर नई दिल्ली : जाह्नवी कपूर और ओरहन ओवत्रमणि आपस में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. ओरहन हमेशा जाह्नवी को सपोर्ट करते हुए दिखते हैं। जिसकी वजह से लोग कई बार दोनों का नाम एक साथ जोड़ते हैं। बी टाउन के गलियारों में ये अफवाह उड़ती रहती है कि दोनों एक दूसरे को डेट […]

Advertisement
जाह्नवी कपूर ओरहन ओवत्रमणि को कर रही हैं डेट? कहा- वो काबिल-ए-तारीफ है
  • November 7, 2022 6:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जाह्नवी कपूर

नई दिल्ली : जाह्नवी कपूर और ओरहन ओवत्रमणि आपस में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. ओरहन हमेशा जाह्नवी को सपोर्ट करते हुए दिखते हैं।

जिसकी वजह से लोग कई बार दोनों का नाम एक साथ जोड़ते हैं। बी टाउन के गलियारों में ये अफवाह उड़ती रहती है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. जाह्नवी ने मीडिया से इस पर खुलकर बात की है।

‘मिली’ को नहीं मिला अच्छा रिस्पांस

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ बॉक्स ऑफिस कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन एक्ट्रेस की एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है. उनके काम के लिए एक्ट्रेस के परिवार और दोस्त उनकी तारीफ कर रहे है। अभिनेत्री खुद को बहुत भाग्यशाली मानती है उन्हें ऐसे दोस्तों का ग्रुप मिला है

जो उन्हें दिल से सपोर्ट करता है। इन्हीं दोस्तों में शामिल ओरहन अवत्रमणि का नाम भी है। जिनके साथ अभिनेत्री के अफेयर के चर्चे होते है। एक्ट्रेस ने ओरहन मीडिया से बात की और बताया की उनके साथ कैसा रिश्ता है।

हैलोवीन पार्टी में शामिल हुई

ओरहन और जाह्नवी के रिश्ते के चर्चे बी टाउन की दुनिया में आम हो गए हैं. दोनों कई बार साथ में हैंगआउट करते हुए स्पॉट किए जाते हैं. ओरहन अक्सर ही एक्ट्रेस को सपोर्ट करते हुए दिखते है। यहाँ तक कि जाह्नवी के फिल्म की प्रीमियर पार्टीज में उन्हें देखा जाता हैं.

‘मिली’ फिल्म के प्रीमियर के दौरान भी ओरहन को स्पॉट किया था. जहां उनकी सिम्प्लीसिटी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. तो वहीं जाह्नवी भी ओरहन की हैलोवीन पार्टी में शामिल हुई थीं. इस पार्टी के लिए एक्ट्रेस ने पैट्रीसिया एडम्स का गेटअप लिया था. जो कि ‘द एडम्स फैमिली’ स्टोरी की सबसे पॉपुलर कैरेक्टर में से है.

जाह्नवी ने मीडिया से किया बात

जाह्नवी ने ओरहन के बारे में बात कि- मैं औरी को बहुत सालों से जानती हूं और वो ऐसा इंसान है जिसके साथ मैं ना सिर्फ सबसे ज्यादा मस्ती करती हूं, बल्कि वो मेरा सबसे बड़ा सपोर्टर भी है. मुझे पता है कि वो मेरे साथ हमेशा खड़ा रहेगा. वो जब भी मेरे आसपास रहता है, लगता है मेरा परिवार मेरे साथ है. मैं औरी पर बहुत ज्यादा विश्वास करती हूं.

एक्ट्रेस ने आगे बताया- इस तरह के दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है. जो आपके साथ हर परेशानी में खड़ा रहे. जिस तरह से औरी साथ देता है वो काबिल-ए-तारीफ है. वो एक अच्छा इंसान है. अभिनेत्री ने ओरहन को डेट करने की अफवाह पर तो कुछ नहीं बतया लेकिन ये रिश्ता कितना खास है, ये तो उनकी बातो से जाहिर हो गया.

इस ‘निर्भया’ की कहानी सुन सहम उठेंगे.. भाई के जन्मदिन पर घर से निकलीं और बोरे में मिलीं

PM Modi in Uttarakhand: आज उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ रोपवे की रखेंगे आधारशिला

Advertisement