नई दिल्ली। भारतीय टीम के मुख्य कोच ने स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ उनको प्लेइंग-11 में शामिल करने की बड़ी वजह बताई है। कई लोग पंत को प्लेइंग-11 में शामिल करने पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि वो इस मुकाबले में बुरी तरह […]
नई दिल्ली। भारतीय टीम के मुख्य कोच ने स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ उनको प्लेइंग-11 में शामिल करने की बड़ी वजह बताई है। कई लोग पंत को प्लेइंग-11 में शामिल करने पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि वो इस मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप हुए थे और सिर्फ तीन बनाकर चलते बने थे।
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में बीते रविवार को भारत बनाम जिम्बाब्वे मुकाबला खेला गया। इस मैच में पूरे टूर्नामेंट में मैदान के बाहर बैठे ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में शामिल करने का फैसला लिया गया, जो बहुत ही खराब साबित हुआ। दरअसल पंत सिर्फ 3 रन बनाकर सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। कोच राहुल के इस फैसले पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं।
बता दें कि वर्ल्ड कप के इस मैच से पहले भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक को शामिल किया जा रहा था। लेकिन रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ रणनीति में बदलाव दिखा और कार्तिक को डगआउट में बैठा कर पंत को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया।
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इस बदलाव पर बड़ा बयान दिया है और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की जगह पंत के खेलने की बात बताई है। उन्होंने कहा कि, ‘ भारतीय टीम में सभी लोग सेलेक्शन के लिए मौजूद हैं। वहीं हम अपने सभी विकल्प को देखना चाहते हैं। हमारा मानना है कि पंत को भी मौका मिले, जो सच में बहुत ही जरूरी था। अगर वो इस मुकाबले से चूक गए तो इसका य़े मतलब नहीं कि उन्हें और मौके नहीं मिलेंगे। ‘
टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश, जानिए किसको मिलेगी कितनी रकम?
Rohit Sharma: रोहित ने बाबर को पछाड़ा, एक वर्ष में सबसे ज्यादा टी20 जीतने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड