तेलंगाना: मुनुगोड़े उपचुनाव में टीआरएस की जीत, के. प्रभाकर रेड्डी 10,113 वोटों से जीते

मुनगोडे. देश के 6 राज्यों की सभी 7 सीटों के उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं, भाजपा ने यूपी की गोला गोकर्णनाथ, बिहार की गोपालगंज, हरियाणा की आदमपुर और ओडिशा की धामनगर सीट पर जीत हासिल कर ली है, जबकि शिवसेना उद्धव (बाला साहब ठाकरे) पार्टी ने मुंबई की अंधेरी ईस्ट, आरजेडी ने मोकामा और […]

Advertisement
तेलंगाना: मुनुगोड़े उपचुनाव में टीआरएस की जीत, के. प्रभाकर रेड्डी 10,113 वोटों से जीते

Aanchal Pandey

  • November 6, 2022 7:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुनगोडे. देश के 6 राज्यों की सभी 7 सीटों के उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं, भाजपा ने यूपी की गोला गोकर्णनाथ, बिहार की गोपालगंज, हरियाणा की आदमपुर और ओडिशा की धामनगर सीट पर जीत हासिल कर ली है, जबकि शिवसेना उद्धव (बाला साहब ठाकरे) पार्टी ने मुंबई की अंधेरी ईस्ट, आरजेडी ने मोकामा और टीआरएस ने मुमुगोड सीट पर जीत हासिल की है.

जीत के बाद क्या बोले केटीआर

तेलंगाना की मुनुगोड सीट पर उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं, यहाँ टीआरएस के के. प्रभाकर रेड्डी ने 10,113 वोटों से जीत हासिल की है. वहीं, जीत के बाद केटीआर का बयान भी सामने आया है, उन्होंने टीआरएस की भारी जीत होने का दावा किया है और कहा- मैं मुनुगोड की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं. इसके साथ ही हमारी मदद करने के लिए CPI के साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. हम सिर झुकाकर जनता को धन्यवाद देते हैं, आज इस चुनाव ने साबित कर दिया कि सच्चाई की जीत होती है, यह सिर्फ हमारी जीत नहीं थी, बल्कि एक ऐसा फैसला था जिसने दिल्ली के आकाओं को भी चौंका दिया है. हो सकता है कि मुनुगोडे उपचुनाव में राज गोपाल रेड्डी सिर्फ एक चेहरा हों, लेकिन हम सभी जानते हैं कि असल में उनके पीछे कौन था.

तेलंगाना की मुनूगोडे सीट इस समय सुर्ख़ियों में बनी हुई है, टीआरएस ने हाल में पार्टी का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) किया है जिसका उद्देश्य खुद को राष्ट्रीय राजनीति में पूरी तरह स्थापित करना है. वहीं, भाजपा खुद को राज्य में टीआरएस के विकल्प के तौर पर पेश करने की योजना पर काम कर रही है और मुनूगोडे सीट पर जीतने पर उसे और बल मिलेगा ऐसे में इस उपचुनाव में 47 उम्मीदवार मैदान में है लेकिन जो मुख्य मुकाबला है वो राजगोपाल रेड्डी, टीआरएस के पूर्व विधायक कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी और कांग्रेस की पी श्रवंती के बीच देखने को मिल रहा है.

 

Kejriwal पर Sukesh Chandrasekhar का लेटर बम! बोला- दिल्ली CM ने मुझसे लिए 50 करोड़

Alia-Ranbir Baby: कपूर खानदान में गूंजी नन्हीं किलकारियां, आलिया भट्ट ने दिया बेबी गर्ल को जन्म

Tags

Advertisement