पटना : बिहार की दो विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के नतीजे आने हैं. जहां गोपालगंज सीट पर वोटों की काउंटिंग की जा रही है. जानकारी के अनुसार पहले चरण में बीजेपी को 1798 तो RJD को 2713 वोट मिले हैं. फिलहाल इस सीट से RJD आगे है. मालूम हो बिहार में मुख्य मुकाबला भाजपा […]
पटना : बिहार की दो विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के नतीजे आने हैं. जहां गोपालगंज सीट पर वोटों की काउंटिंग की जा रही है. जानकारी के अनुसार पहले चरण में बीजेपी को 1798 तो RJD को 2713 वोट मिले हैं. फिलहाल इस सीट से RJD आगे है. मालूम हो बिहार में मुख्य मुकाबला भाजपा और राजद के बीच होने वाला है. गोपालगंज सीट की बात करें तो यहां पर भाजपा की स्थिति मजबूत होने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन पहले चरण की काउंटिंग में नज़ारा कुछ और ही देखने को मिल रहा है. दूसरी ओर मोकामा सीट की बात करें तो इसपर भी राजद ही आगे दिखाई दे रही है. जहां राजद प्रत्याशी नीलम देवी के खाते में 4159 वोट आए हैं और भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी 3508 वोट ही निकाल पाई हैं. दोनों के बीच 651 मतों का अंतर आया है.
बिहार- मोकामा और गोपालगंज
महाराष्ट्र- अंधेरी (पूर्व)
हरियाणा- आदमपुर
तेलंगाना- मुनुगोडे
यूपी- गोला गोकर्णनाथ
ओडिशा- धामनगर
1- चुनाव परिणाम देखने के देखने के लिए चुनाव आयोग की की ऑफिशियल वेबसाइट eci.gov.in पर जाएं।
2- इसके बाद रिजल्ट वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
3- अब जिस चुनाव का परिणाम देखना है, उसे सेलेक्ट करें।
4- इससे आगे आपको विधानसभा सीट का चयन करना होगा।
उत्तराखंड : देहरादून, उत्तरकाशी और टिहरी में लगे भूकंप के झटके
बिहार की मोकामा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ रहा है. क्योंकि इस सीट से अनंत सिंह को अयोग्य घोषित किया गया था. इसके अलावा बिहार की गोपालगंज सीट, महाराष्ट्र की अंधेरी (पूर्व) सीट, तेलंगाना की मुनुगोडे सीट, उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट और ओडिशा की धामनगर सीट पर रविवार को काउंटिंग के बाद नतीजे सामने आएँगे. इन सात सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और क्षेत्रीय पार्टी पर होगा. इनमें से तीन सीटें भगवा दल के पास थीं, जबकि दो कांग्रेस के पास. इसी तरह शिवसेना और राजद के पास भी एक-एक सीटें थीं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव