Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Himachal Election : DGP मामले में SC जाएगी कांग्रेस? चुनाव आयोग को बताया BJP का एजेंट

Himachal Election : DGP मामले में SC जाएगी कांग्रेस? चुनाव आयोग को बताया BJP का एजेंट

शिमला : बीते दिनों हिमाचल के DGP संजय कुंडू ने चुनाव आयोग के खिलाफ शिकायत दी थी. जिसके दो दिन बाद भी चुनाव आयोग द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया. अब कांग्रेस ने चुनाव आयोग के रवैये को लेकर नाराज़गी जताई है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख […]

Advertisement
Himachal Election : DGP मामले में SC जाएगी कांग्रेस? चुनाव आयोग को बताया BJP का एजेंट
  • November 5, 2022 8:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

शिमला : बीते दिनों हिमाचल के DGP संजय कुंडू ने चुनाव आयोग के खिलाफ शिकायत दी थी. जिसके दो दिन बाद भी चुनाव आयोग द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया. अब कांग्रेस ने चुनाव आयोग के रवैये को लेकर नाराज़गी जताई है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की चेतावनी भी दी है. कांग्रेस लीगल सेल के इलेक्शन कोर्डिनेटर प्रशांत शर्मा ने चुनाव आयोग को भाजपा का एजेंट तक बता दिया है.

दो दिन से नहीं हुआ एक्शन

प्रशांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा 100 से ज्यादा शिकायतें चुनाव आयोग से की गई हैं. लेकिन अब तक चुनाव आयोग ने कोई एक्शन नहीं लिया है. भरमौर से भाजपा प्रत्याशी जनक राज के भाई तहसील कल्याणकारी अधिकारी के रूप में लोगों की सेवा कर रहे हैं लेकिन अब भी उन्हें वहां से हटाया नहीं गया. ड्रग कंट्रोलर के खिलाफ की गई शिकायत पर भी अब तक आयोग खामोश है.

इसके अलावा DGP मामले पर बात करते हुए प्रशांत शर्मा कहते हैं कि दो दिन से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अब तक चुनाव आयोग ने शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की. प्रदेश में अब चुनाव आयोग के कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में DGP पर कोई कार्रवाई न होना इस पूरी कार्यप्रणाली को संदेह में डालता है. चुनाव आयोग ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव से भी जवाब मांगा है. चुनाव आयोग इस मामले में किसी भी तरह का एक्शन लेने से पहले मुख्य सचिव के जवाब का इंतजार कर रहा है.

ये है मामला

कांग्रेस लीगल सेल के इलेक्शन कोर्डिनेटर प्रशांत शर्मा ने शिकायत की है. इस शिकायत में उन्होंने DGP संजय कुंडू की निष्पक्षता पर सवाल किए हैं. हिमाचल कांग्रेस की ओर से की गई इस शिकायत में कहा गया है कि DGP कुंडू साल 2019 के सितंबर से मई 2020 तक CM जयराम ठाकुर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे थे. ऐसे में जाहिर है कि उनकी CM के साथ काफी नजदीकियां रही हैं. कांग्रेस ने आशंका जताई है कि DGP संजय कुंडू प्रदेश विधानसभा चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. क्योंकि कुंडू मुख्यमंत्री के करीबियों में से हैं तो उनके इस महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए निष्पक्ष चुनाव नहीं करवाए जा सकते हैं. इस मामले में कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कुंडू को तुरंत प्रदेश से बाहर ट्रांसफर करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement