नई दिल्ली : गुजरात चुनाव को लेकर पार्टियों के बीच गहमा गहमी बढ़ती ही जा रही है. जहां इस बार विधानसभा में बहुमत पाने का मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ना रहकर आम आदमी पार्टी के आने से त्रिकोणीय हो गया है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद […]
नई दिल्ली : गुजरात चुनाव को लेकर पार्टियों के बीच गहमा गहमी बढ़ती ही जा रही है. जहां इस बार विधानसभा में बहुमत पाने का मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ना रहकर आम आदमी पार्टी के आने से त्रिकोणीय हो गया है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
सीएम केजरीवाल ने भाजपा को लेकर बयान दिया है कि पार्टी ने उन्हें गुजरात चुनाव ना लड़ने के बदले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का ऑफर दिया था. उनके शब्दों में, ‘मुझे कहा गया था कि आप गुजरात चुनाव मत लड़िए हम सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को छोड़ देंगे।’ सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि CBI ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ के दौरान सवाल भी कम किए थे. ये बात अधिक दोहराई थी कि केजरीवाल का साथ छोड़ दो हम आपको मुख्यमंत्री बना देंगे.
एक समाचार चैनल से बात करते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ‘मनीष सिसोदिया ने आप छोड़कर दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने के बीजेपी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। ऐसे में उन्होंने फिर मुझसे संपर्क किया और कहा कि यदि आप गुजरात छोड़कर चुनाव नहीं लड़ते हैं, तो हम आपके दोनों मंत्रियों सत्येंद्र जैन और सिसोदिया को छोड़ देंगे और साथ ही सभी आरोपों को हटा देंगे।’
जब केजरीवाल से ये बात पूछी गई कि उन्हें ये ऑफर दिया किसने था तो उन्होंने कहा कि ‘मैं अपने किसी का नाम कैसे ले सकता हूं प्रस्ताव मेरे किसी अपने के माध्यम से आया है. देखिए वे (बीजेपी) कभी सीधे संपर्क नहीं करते है और वे एक से दूसरे में जाते हैं. किसी मित्र के जरिए संदेश पहुंचाते हैं.’ आप प्रमुख ने आगे आरोप लगाया है कि भाजपा गुजरात चुनाव और दिल्ली में नगर निकाय चुनावों पर नज़र रखने से डर रही है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव