Advertisement

जर्मनी में मिला 2 हजार साल पुराना आलीशान विला, ये है सुविधाएं

नई दिल्ली: खुदाई के दौरान मिला यह ढांचा करीब 800 स्क्वॉयर मीटर में फैला है. इस विला के अंदर पुरातत्वविद को थर्मल बाथ और अंडरफ्लोर हीटिंग जैसी सुविधा है. यह विला जिस शहर में मिला हैै उसका इतिहास रोम से जुड़ा हुआ है और इसे लगभग दो हजार साल पहले निर्माण किया गया था। जर्मनी […]

Advertisement
जर्मनी में मिला 2 हजार साल पुराना आलीशान विला, ये है सुविधाएं
  • November 5, 2022 3:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: खुदाई के दौरान मिला यह ढांचा करीब 800 स्क्वॉयर मीटर में फैला है. इस विला के अंदर पुरातत्वविद को थर्मल बाथ और अंडरफ्लोर हीटिंग जैसी सुविधा है. यह विला जिस शहर में मिला हैै उसका इतिहास रोम से जुड़ा हुआ है और इसे लगभग दो हजार साल पहले निर्माण किया गया था।

जर्मनी का बवेरिया के कैपटन इन दिनों काफी सुर्खियों में है, यहां पिछले कुछ दिनों में मीडिया की भीड़ काफी बढ़ रहा है. यहा खुदाई के दौरान दो हजार साल पुराना एक विला निकला है. कहा जा रहा है कि यह विला जर्मनी के सबसे पुराने घरों में से एक है. इस विला के अंदर जिस तरह की सुविधाएं अभी तक दिखी है उन्हें देखकर पुरातत्वविद भी हैरान हैं।

2 मंजिला है स्ट्रक्चर

खुदाई में दौरान मिला यह ढांचा करीब 800 स्क्वॉयर मीटर में फैला है. यह दो मंजिला विला के अंदर पुरातत्वविद को थर्मल बाथ और अंडरफ्लोर हीटिंग जैसी सुविधा भी मिली है. यह विला जिस शहर में मिला है उसका इतिहास रोम से जुड़ा हुआ है और इसे लगभग दो हजार साल पहले निर्माण किया गया था. पहले इसे Cambodunum नाम से विख्यात था

पहली सदी में नहीं दिखती ऐसी इमारत

जर्मनी पुरातत्व विभाग के जोहान्स शिसेस्ली का मानना है कि दक्षिण जर्मनी में पहली सदी की ऐसी इमारत कहीं नहीं मिल सकती. रोमन बस्तियों में लोग लकड़ी और मिट्टी के घर निर्माण करते थे. लेकिन कंबोडुनम एक ऐसी जगह थी जहां रोमन लोगों ने ईट-पत्थरों से घर बनाए।

रोम का शहरी कल्चर

इस लग्जरी विला के मिलने के बाद यह तय हो गया है कि इसी जगह से इस तरह का शहरी कल्चर शुरू हुआ. अब लगातार आर्किटेक्ट की टीम खुदाई में लगी हुई है. इस दौरान मिलने वाले हर ढांचे की जांच की जा रही है।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement