Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान : ननकाना साहिब जा रही विशेष ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, सिख तीर्थयात्री थे सवार

पाकिस्तान : ननकाना साहिब जा रही विशेष ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, सिख तीर्थयात्री थे सवार

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से बड़ा हादसा सामने आ रहा है जहां सिख तीर्थयात्रियों को ननकाना साहिब ले जा रही विशेष ट्रेन पटरी से उतर गई है. इस ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से अपना संतुलन खो बैठे थे. बता दें, गुरु नानक के जन्मदिन के अवसर पर ये सिख तीर्थयात्री ननकाना […]

Advertisement
पाकिस्तान : ननकाना साहिब जा रही विशेष ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, सिख तीर्थयात्री थे सवार
  • November 5, 2022 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से बड़ा हादसा सामने आ रहा है जहां सिख तीर्थयात्रियों को ननकाना साहिब ले जा रही विशेष ट्रेन पटरी से उतर गई है. इस ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से अपना संतुलन खो बैठे थे. बता दें, गुरु नानक के जन्मदिन के अवसर पर ये सिख तीर्थयात्री ननकाना साहिब में आयोजित कार्यक्रम में जा रहे थे. इस दौरान ये हादसा हुआ.

कैसे हुआ हादसा?

8 नवंबर को गुरु नानक का जन्मदिन है जिससे पहले ये हादसा सामने आ रहा है. इस अवसर पर पाकिस्तान रेलवे में सिख समुदाय के लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं. जो अब हादसे का शिकार हो गई है. जानकारी के अनुसार ये हादसा बीते शाम करीब 7.55 बजे हुआ. जब स्पेशल ट्रेन के 9 डब्बे एकाएक पटरी से उतर गए. हादसे की जानकारी मिलते ही राहत बचाव कार्य शुरू किया गया और मौके पर बचाव अभियान के लिए कई टीमें भी भेजी गईं. ये हादसा पंजाब के शोरकोट और पीर महल रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ. ट्रेन तीर्थयात्रियों को लेकर कराची से ननकाना साहिब जा रही थी.

हादसे की जांच के लिए समिति गठित

हादसा कैसे हुआ इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है. हादसे में अब तक कोई हताहत की खबर सामने नहीं आ रही है. रात 9:55 बजे ये स्पेशल ट्रेन रवाना हुई थी. जहां सभी बचे हुए यात्रियों को वापिस भेजने की सुविधा की गई. हालांकि इस बात की कोई सूचना नहीं आई है कि इस ट्रेन में कितने भारतीय यात्री सवार थे. मामले को लेकर पाकिस्तान के रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं. जहां जांच के लिए एक ख़ास समिति भी बैठाई जाएगी. तीन दिन के अंदर ये समिति घटना को लेकर अपनी रिपोर्ट देगी और बताएगी कि आखिर ट्रेन पटरी से कैसे उतरी.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement