नई दिल्ली : द केरल स्टोरी का टीजर सामने आ चुका है जहां अब तक अगर आपने वीडियो नहीं देखा हो तो देख लीजिए. क्योंकि दावों के अनुसार यह घटना सच्ची है, जो दक्षिणी राज्य केरल की है. टीज़र से साफ़ है कि पूरी कहानी आपको अंदर तक झकझोर सकती हैं. केरल के एक खौफनाक […]
नई दिल्ली : द केरल स्टोरी का टीजर सामने आ चुका है जहां अब तक अगर आपने वीडियो नहीं देखा हो तो देख लीजिए. क्योंकि दावों के अनुसार यह घटना सच्ची है, जो दक्षिणी राज्य केरल की है. टीज़र से साफ़ है कि पूरी कहानी आपको अंदर तक झकझोर सकती हैं. केरल के एक खौफनाक इशू को लेकर फिल्म मेकर्स ने दावा किया है. लेकिन सोशल एक्टीविस्ट और दुनिया का कहना कुछ और ही है. आइए जानते हैं वो सच्ची कहानी जिसे दिखाने का दवा यह फिल्म करती है और साथ ही कि क्यों यह फिल्म सवालों के घेरे में है.
https://twitter.com/adah_sharma/status/1588118687135207424?s=20&t=szlqoYixEhJnur5p0jcHPw
टीजर की शुरुआत में फिल्म की लीड कैरेक्टर अदा शर्मा दिखाई दे रही है जहां उसने बुर्का पहना हुआ है. इस दौरान वह दावा करती है कि उसका धर्मांतरण किया गया है और उसे ना सिर्फ हिंदू से इस्लाम धर्म में लाया गया है बल्कि उसे आतंकवाद में भी धकेला गया है. वह अपना नाम शालीनी उन्नीकृष्णन से फातिमा बा होने की बात कहती है. इतना ही नहीं वह बताती है कि वो भविष्य में एक नर्स बनकर लोगों की सेवा करना चाहती थी. लेकिन उसे एक ISIS आतंकवादी बना दिया गया. टीजर में शालिनी ने अपने साथ ऐसी 32 हजार महिलाओं का भी ज़िक्र किया है. जिन्हें केरल से गायब कर उनके साथ ऐसा किया गया है. टीजर के मुताबिक इस समय ये महिलाएं या तो अफगानिस्तान में हैं या फिर सीरिया और येमन के रेगिस्तान में दफ्न हैं.
मेकर्स विपुल अमृतलाल शाह इस फिल्म को लेकर दावा करते हैं कि यह केरल के इस बड़े मुद्दे जैसे रैडिक्लाइजेशन यानी कट्टरता पर आधारित है. हालांकि सोशल एक्टीविस्ट और खुद को केरल के मुद्दों का जानकार बताने वाले लोगों का कहना कुछ और हैं. टीजर रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. मेकर्स को रिसर्च करके फिल्म बनाने की नसीहत दी जा रही है. कई लोग गायब लड़कियों के आंकड़ों पर भी सवाल कर रहे हैं. एक सोशल एक्टीविस्ट ने जारी वीडियो में फिल्म को सपोर्ट किया है. लेकिन साथ ही फिल्म पर स्टेट को बदनाम करने का भी आरोप लगाया है. वहीं दूसरी ओर कई यूज़र्स अदा की एक्टिंग की भी तारीफ कर रहे हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव