Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Double XL Review : एक-दूसरे पर ही भारी पड़ती हैं Huma और Sonakshi! वजनी है स्क्रिप्ट लेकिन…

Double XL Review : एक-दूसरे पर ही भारी पड़ती हैं Huma और Sonakshi! वजनी है स्क्रिप्ट लेकिन…

नई दिल्ली : काफी समय बाद हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म डबल एक्सेल रिलीज़ हो गई. जहां पहली बार दोनों अभिनेत्रियां इस तरह की स्त्री प्रधान फिल्म में साथ दिखाई दी हैं. जब से फिल्म रिलीज़ हुई है तब से सोशल मीडिया इसके रिव्यू से भर गया है. आइए सोशल मीडिया से जानते […]

Advertisement
  • November 4, 2022 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : काफी समय बाद हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म डबल एक्सेल रिलीज़ हो गई. जहां पहली बार दोनों अभिनेत्रियां इस तरह की स्त्री प्रधान फिल्म में साथ दिखाई दी हैं. जब से फिल्म रिलीज़ हुई है तब से सोशल मीडिया इसके रिव्यू से भर गया है. आइए सोशल मीडिया से जानते हैं कैसी है डबल एक्सेल?

क्या कहता है सोशल मीडिया रिव्यू?

एक यूज़र ने फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि फिल्म के दोनों किरदारों से आप कोई जुड़ाव महसूस नहीं कर पाएंगे. कहने से लोग जुड़ भी नहीं पाते हैं. एक अन्य यूज़र का कहना है कि आप इस तरह की फिल्म कैसे रिलीज़ कर लेते हैं. इससे बेहतर ये होता कि आप शादी की एल्बम ही बना लेते. अधिकाँश लोगों ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर नकारात्मक रिव्यू ही दिए हैं. बता दें, फिल्म को IMDB पर 3.3 रेटिंग दी गई है जो फिल्म को और भी खराब बनती प्रतिक्रिया से भर देती है. कई यूज़र्स का कहना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट काफी हल्की-फुल्की है और फिल्म में जबरदस्ती के डायलॉग्स भरे गए हैं. कई यूज़र्स का कहना है कि फिल्म में हुमा की एक्टिंग सोनाक्षी सिन्हा पर भारी पड़ रही है.

 

बॉडी शेमिंग पर आधारित है फिल्म

फ़िल्म की बात करें तो आपको फ़िल्म में हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा इकबाल भी नज़र आएँगे. इकबाल इस फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्मे ऐसी दो महिलाओं पर आधारित है जो अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं लेकिन अपने बढ़े वजन को लेकर वह अपने सपनों तक नहीं पहुँच पा रही हैं. फिल्म में आपको शिखर धवन का कैमियो भी देखने को मिलेगा. बता दें, फिल्म का ट्रेलर दर्शकों का खूब पसंद आया था. बॉडी शेमिंग पर बनी इस फिल्म को देखने के लिए काफी लोगों ने उत्साह दिखाया था. लेकिन फिल्म रिलीज़ होने के बाद इसे उस तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement