नई दिल्ली। आज दिल्ली नगर निगम चुनाव- 2022 (MCD Election- 2022) का ऐलान हो सकता है, जानकारी के मुताबिक आज शाम चार बजे राज्य चुनाव आयोग की ओर से निगम भवन, कश्मीरी गेट पर एक प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी और इसी प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव का ऐलान हो सकता है. दिसंबर के पहले या दूसरे […]
नई दिल्ली। आज दिल्ली नगर निगम चुनाव- 2022 (MCD Election- 2022) का ऐलान हो सकता है, जानकारी के मुताबिक आज शाम चार बजे राज्य चुनाव आयोग की ओर से निगम भवन, कश्मीरी गेट पर एक प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी और इसी प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव का ऐलान हो सकता है.
दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में दिल्ली नगर निगम चुनाव कराए जाने की संभावना है, ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि एक ही चरण में सभी सीटों पर चुनाव हो जाएगा. बता दें, एमसीडी के एकीकरण के बाद नगर निगम के वार्डों की संख्या घट गई है जबकि पार्षदों का दायरा बढ़ गया है, इसके साथ परिसीमन के चलते वार्डों का नाम और नंबर भी बदल गए हैं.
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) इस समय तीन हिस्सों में बंटी हुई है, जो उत्तरी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के रूप में जानी जाती थी, लेकिन केंद्र सरकार ने मई 2022 में दिल्ली के तीनों निगमों को मिलाकर एक कर दिया, अब तक दिल्ली नगर निगम में एक ही मेयर, कमिश्नर और चीफ इंजीनियर तीन-तीन हुआ करते थे, जो अलग-अलग जोन के हेड होते थे, लेकिन एमसीडी के एकीकरण किए जाने के बाद अब मेयर, कमिश्नर और चीफ इंजीनियर एक-एक ही होंगे और पहले के मुकाबले अब उनके पास ज्यादा शक्तियां होंगी.
दिल्ली नगर निगम चुनाव में सीधे तौर पर मेयर का चुनाव नहीं किया जाता है बल्कि इसके बाद पार्षदों का चुनाव किया जाता है, दिल्ली में 250 पार्षद के लिए चुनाव किए जाएंगे, ऐसे में जिस पार्टी के सबसे ज्यादा पार्षद जीतकर आएंगे उसी पार्टी का मेयर होगा क्योंकि पार्षदों के जरिए मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव किया जाता है. पांच साल में हर एक साल पर मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन का चुनाव होता है.
गुजरात चुनाव: इसुदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया ऐलान
नॉएडा: पिछले साल 3 करोड़ की लागत से बना एंटी स्मॉग टावर ज़रुरत के समय बंद, AQI 500 से ज़्यादा