नई दिल्ली : ईरान इस समय अपने हिजाब विरोध के लिए सुर्खियों में है. जहां हिजाब को लेकर गिरफ्तार की गई 22 वर्षीय महसा अमीनी की कस्टोरियल मौत ने पूरे देश की महिलाओं में विरोध की चिंगारी भर दी है. एक शहर से शुरू हुआ हिजाब विरोध अब पूरे देश और दुनिया में फ़ैल गया […]
नई दिल्ली : ईरान इस समय अपने हिजाब विरोध के लिए सुर्खियों में है. जहां हिजाब को लेकर गिरफ्तार की गई 22 वर्षीय महसा अमीनी की कस्टोरियल मौत ने पूरे देश की महिलाओं में विरोध की चिंगारी भर दी है. एक शहर से शुरू हुआ हिजाब विरोध अब पूरे देश और दुनिया में फ़ैल गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं जो ईरान का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक महिला और एक युवक किसी मौलवी की पगड़ी खींचते नज़र आ रहे हैं. तो क्या है ये पूरा मामला आइए आपको बताते हैं.
🔴#iran #IranRevolution #GIRL knocks TURBIN of a Mullah off
this is a campaign started some days agoClip: FM#توماج_صالحی #حسین_رونقی #IranRevolution#iranProtests #MahsaAmini #قيام_تا_سرنگونى pic.twitter.com/CHawgR95fc
— CSH/SAzari (@Sazari2015) November 1, 2022
ईरानी सरकार ने हिजाब कानूनों के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए सख्ती बढ़ा दी है. जहां इस प्रदर्शन में अब तक सैंकड़ों लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. इस लड़ाई के लिए देश भर में सभी तरह की हदें पर कर दी गई हैं. इसी बीच ये दो वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें दो लोग जिसमें एक महिला और एक युवक शामिल है किसी मौलवी की पगड़ी को राह चलते खींच रहे हैं. पहले वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे एक महिला पीछे से जाती है और एक मौलवी की पगड़ी उतारकर तेज हाथ से हवा में घुमाते हुए फेंक देती है. इसी तरह दूसरे वीडियो में भी युवक मौलवी के साथ ऐसा ही करता है.
JEU. Un nombre grandissant de jeunes en #Iran s’amusent à faire tomber les turbans de mollahs en guise de protestation, comme ici, dans la ville sainte de Machhad, dans le nord-est du pays. #MahsaAmini https://t.co/jjg5nkgVHd
— Armin Arefi (@arminarefi) October 28, 2022
दोनों वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे मौलवी कुछ भी समझ पाए इससे पहले ही दोनों मौलवियों के सिर से पगड़ी को उछाल दिया गया. जानकारी के अनुसार ये दोनों प्रदर्शनकारी हैं जो मौलवी की पगड़ी रूढ़िवादी नियमों के विरोध के तौर पर उछाल रहे हैं. बता दें, ईरान के तेहरान से इसी प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी. जिसपर अब सरकार भी काबू करने में असफल हो रही है. कई बार सरकारें प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील भी कर चुकी है. अब ये प्रदर्शन फैल चुका है जहां ईरान का हर नागरिक अपने-अपने तरीके से सख्त हिजाब कानूनों के खिलाफ विरोध दर्ज़ करवा रहा है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव