नई दिल्ली. एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्वीटर का टेकओवर कर लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर के नये सीइओ एलन मस्क इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इसकी मुख्य वजह ट्वीटर कम्पनी से की गई पराग अग्रवाल समेत तमाम कर्मचारियों की छुट्टी और ब्लूटिक वाले वेरीफाइड अकाउंट के लिए यूजर्स चार्ज लिया […]
नई दिल्ली. एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्वीटर का टेकओवर कर लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर के नये सीइओ एलन मस्क इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इसकी मुख्य वजह ट्वीटर कम्पनी से की गई पराग अग्रवाल समेत तमाम कर्मचारियों की छुट्टी और ब्लूटिक वाले वेरीफाइड अकाउंट के लिए यूजर्स चार्ज लिया जाने वाला चार्ज है।
एक ओर पराग अग्रवाल को कम्पनी से निकाले जाने के बाद मिलने वाला करीब 475 करोड़ रूपये का पे आउट अमांउट लोगों को आश्चर्य चकित कर रहा है तो दूसरी ओर ब्लू टिक रखने के लिए यूजर्स से लिया जाने वाला करीब 660 रूपये का अनाउंसमेंट है।
बता दें कि एलन मस्क ट्वीटर को फ्री स्पीच वाली जगह बनाने और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर फ़र्ज़ी अकाउंट और फ़र्ज़ीवाड़े से निपटने की वकालत करते हैं।
राजनेताओं, पत्रकारों और इस तरह की बड़ी हस्तियों के लिए, जिनके नाम से ज्यादा फर्जी अकाउंट बनाये जाने की संभावना होती है उन्हें विशेष रूप से चिन्हित कर ब्लू टिक दिया जाता है ताकि फर्जी एकाउंट और असल अकाउंट में अंतर किया जाना आसान हो।
पत्रकारो, राजनेताओं व अन्य वेरीफाइड यूजर्स के ट्वीट को प्रमाणित सोर्स के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। यदि ऐसा न हो तो ट्विटर पर असली और फ़र्ज़ी कंटेंट में फ़र्क मुश्किल हो जाएगा।
नई व्यवस्था के लागू होने के बाद से यूज़र्स को अभी की तुलना में कम विज्ञापन देखने को मिलेंगे। इसी तरह चर्चित हस्तियों के लिए प्रोफ़ाइल नाम के नीचे एक और टैग दिये जाने की व्यवस्था की जायेगी।
एलन मस्क ने ब्लू टिक देने की पुरानी व्यवस्था की क्यों की आलोचना?
वेरिफ़िकेशन के पुराने तरीके की आलोचना करते हुए एलन मस्क ने उसे ‘मालिक और मज़दूर’ वाली व्यवस्था बताया है। मस्क ने ट्विटर पर 8 डॉलर देकर ब्लू टिक पाने वाली नई व्यवस्था को ‘लोगों के हाथ में ताक़त’ कहा है।
एलन मस्क ने स्पष्ट कर दिया है कि ब्लू टिक यूजर्स को अब 8 डॉलर देने होंगे। यूजर्स की शिकायत से इसे बदला या कम नहीं किया जायेगा। ब्लू टिक वाले यूज़र्स को रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्राथमिकता मिलेगी। साथ ही साथ यूज़र्स लंबे वीडियो और ऑडियो भी ट्वीट कर सकेंगे।
चार्ज वसूल किये जाने पर ब्लू टिक यूजर्स ने क्या प्रतिक्रिया दी।
ब्लू टिक रखने के बदले चार्ज वसूल किये जाने पर ट्वीटर यूजर्स मे काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।
चार साल इंतजार और 25 से ज्यादा बार आवेदन के बाद ब्लू टिक पाने वाले एक यूजर कासिफ रजा ने ट्वीट पर लिखा कि अब आप इसे केवल 8 डालर देकर पा सकते हैं।
आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ने लिखा है कि “धरती पर सबसे अमीर शख़्स केवल अमीरों को ब्लू टिक का ऑफ़र दे रहे हैं, जो इस शख़्स को और अमीर बनाएंगे. मस्क की आमदनी और बढ़ेगी, लेकिन जनता को सशक्त करने के नाम पर। हिपोक्रेसी प्रो मैक्स।”
इस फार्मूले से गुजरात पर 27 साल से राज कर रही है बीजेपी, लगातार 6 चुनावों में मिली है बंपर जीत
Delhi Metro में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, कुछ सेकेंड में डाउनलोड होगी घंटों की HD मूवी